जब दूसरी बीवी को पता चला पहले वाली का राज तो पति बना जल्लाद, फिल्मी स्टाइल में दोनों पत्नियों को मार डाला!

राजस्थान के जालौर में एक व्यक्ति ने अपनी दोनों पत्नियों को कार में बंद कर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. दूसरी शादी का सच सामने आने के बाद घर में झगड़े बढ़ने लगे थे. पुलिस जांच में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली.

jalore
jalore

नरेश बिश्नोई

follow google news

कहते हैं कि जब इंसान पर दौलत का नशा और सनक सवार होती है, तो वह रिश्तों का गला घोंटने से भी पीछे नहीं हटता. राजस्थान के जालौर जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी दो पत्नियों को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह अपनी जिंदगी की उलझनों से 'छुटकार' पाना चाहता था.

Read more!

पहली पत्नी से ऊब गया!

मामला दीपाराम प्रजापत नाम के शख्स से जुड़ा है. दीपाराम शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी मालू देवी एक सीधी-सादी महिला थी. घर में बच्चा भी था, लेकिन दीपाराम का मन अपनी पहली पत्नी से भर चुका था. वह नई दुल्हन के सपने देख रहा था. इसी तलाश में उसकी मुलाकात दरिया देवी से हुई. दरिया की किस्मत खराब थी कि उसकी तीन शादियां पहले टूट चुकी थीं. दीपाराम ने इसका फायदा उठाया और लड़की के पिता को 5 लाख रुपये का लालच देकर शादी पक्की कर ली. उसने झूठ बोला कि वह कुंवारा है.

जब खुल गई झूठ की पोल!

शादी के बाद दीपाराम के पास पैसा और वैभव तो आ गया, लेकिन खुशियां ज्यादा दिन नहीं टिकीं. अचानक दरिया देवी को पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है. घर में कलेश शुरू हो गया. दरिया ने दीपाराम से किनारा कर लिया और हर छोटी बात पर विवाद होने लगा. दीपाराम ने मनाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने खौफनाक साजिश रच डाली.

गहने दिलाने के बहाने रची मौत की साजिश

दीपाराम ने दरिया को बाजार घुमाने और गहने दिलाने के बहाने तैयार किया. तभी पहली पत्नी मालू देवी ने भी साथ जाने की जिद की. दीपाराम दोनों को कार में बिठाकर निकल पड़ा. रास्ते में एक सुनसान जगह पर उसने गाड़ी रोकी, बाहर निकला और कार को लॉक कर दिया. उसने पहले से छिपाकर रखे पेट्रोल को कार पर छिड़क कर आग लगा दी. दोनों महिलाएं अंदर चीखती रहीं, लेकिन हैवान बन चुके दीपाराम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

पुलिस की जांच में आरोपी ने कबूला जुर्म

शुरुआत में दीपाराम ने इसे एक हादसा बताने की कोशिश की लेकिन पुलिस को उसकी थ्योरी पर शक हुआ. एक आदमी अपनी दो पत्नियों को एक साथ गहने दिलाने क्यों ले जाएगा? और हादसा हुआ तो सिर्फ वही कैसे बचा? पुलिस की कड़ी पूछताछ में दीपाराम टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आज आरोपी सलाखों के पीछे है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

वीडियो देखिए
 

 

    follow google news