जालोरः पुलिस ने नकली प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में मारा छापा, यूरिया मिलाकर तैयार करते थे घी!

Jalore News: राजस्थान के जालोर में पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. शहर के सैंकड फेज रीको एरिया के पानिया नाड़ी के पास सोमवार देर रात दबिश दी. जिसमें 5 ब्रांड के नाम से नकली घी तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री का […]

NewsTak

नरेश बिश्नोई

• 05:32 PM • 21 Feb 2023

follow google news

Jalore News: राजस्थान के जालोर में पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. शहर के सैंकड फेज रीको एरिया के पानिया नाड़ी के पास सोमवार देर रात दबिश दी. जिसमें 5 ब्रांड के नाम से नकली घी तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

Read more!

पुलिस को शुरुआती जांच मे 10 टन से अधिक नकली घी मिला है ओर पांच अलग-अलग ब्रांड के पैंकिग भी मिले. कार्रवाई के दौरान फैेक्ट्री में यूरिया खाद का कट्टा भी मिला है. आशंका लगाई जा रही हे कि घी बनाने मे खाद का भी प्रयोग किया जा रहा था,

जिससे यह साफ होता है कि घी के नाम पर जहर बनाकर जनता को परोसा जा रहा था. फैक्ट्री के मालिक महावीरसिंह और बलवीर सिंह पुलिस की कार्रवाई से पहले ही फरार हो गये. पुलिस ने फैक्ट्री मे काम करने वाले कुछ मजदूरों को हिरासत मे लिया और पूछताछ की जा रही है. वही नकली घी व कैमिकल्स के सैंपल लेकर फूड विभाग को जांच के लिए दिए है. डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि गंजानद ब्रांड ने शिकायत की थी कि ओम गंजानद जोड़कर जालोर की फैक्ट्री मे घी बेचा जा रहा है. इस शिकायत पर दबिश दी तो बड़ी मात्रा मे मिलावटी घी होने की आंशका है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में अधिवक्ता की हत्या के बाद वकील आक्रोशित, बोले- मांगे नहीं मानी तो उठाएंगे ये कदम, जानें

 

    follow google news