झालावाड़: चलते ट्रक में पीछे से चोरी कर लिए सोयाबीन के 9 कट्टे, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 Rajasthan News: झालावाड़ जिले के भवानी मंडी पुलिस थाना क्षेत्र से कोटा जा रहा ट्रक का रस्सा काटकर सोयाबीन के कट्टे चोरी करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भवानी मंडी कृषि उपज मंडी से शिवनारायण पूनमचन्द एण्ड कंपनी के ट्रक 700 कट्टे सोयाबीन लोड करके कोटा के लिए रवाना किए गए […]

NewsTak

फिरोज खान

follow google news

 Rajasthan News: झालावाड़ जिले के भवानी मंडी पुलिस थाना क्षेत्र से कोटा जा रहा ट्रक का रस्सा काटकर सोयाबीन के कट्टे चोरी करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भवानी मंडी कृषि उपज मंडी से शिवनारायण पूनमचन्द एण्ड कंपनी के ट्रक 700 कट्टे सोयाबीन लोड करके कोटा के लिए रवाना किए गए थे. लेकिन रास्ते में पीपलिया गांव से पहले चलते हुए ट्रक से बदमाशों ने रस्सा काटकर 9 कट्टे चोरी कर फरार हो गए.

Read more!

ट्रक चालक ने पिपलिया गांव मे ट्रक रोक कर देखा तो कट्टे चोरी हो गये थे. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया था. आज पुलिस ने गिरोह के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी हुए सोयाबीन के कट्टे भी बरामद कर लिये हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि चलते ट्रक पर पीछे से चढ़कर रस्सी काटकर सोयाबीन के कट्टे चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 14 जनवरी को पीड़ित ओमप्रकाश ने केस दर्ज करवाया था कि कृषि मण्डी भवानी मंडी से शिवनारायण पूनमचन्द एंड कंपनी के 700 कट्टे सोयाबीन भरकर कोटा जा रहे थे.

पिपलिया पहुंचकर देखा तो 9 कट्टे सोयाबीन कम मिले. जिसको अज्ञात बदमाशों द्वारा चलती गाड़ी से रस्सी काटकर नीचे गिरा दिये गए. जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया तो पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनसे माल भी बरामद किया गया.

VIDEO: बॉलीवुड सिंगर ने CM गहलोत का जिक्र किया तो लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, कैलाश खेर बोले, एक बार सुन तो लीजिए

    follow google news