Jhalawar News: झालावाड़ एसीबी ने डॉ. जाकिर हुसैन बीएड कालेज की प्राचार्य और व्याख्याता को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. प्राचार्य परीवादी से उपस्थिति पूरी दिखाने और बोर्ड परीक्षा फार्म यूनिवर्सिटी भिजवाने के साथ ही इंटर्नशिप लेटर जारी करने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी.
ADVERTISEMENT
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई ने कार्रवाई करते हुए डॉ.गायत्री खंडेलवाल प्राचार्या एवं मोहम्मद अजीज व्याख्याता को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ ईकाई से परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी कॉलेज में उपस्थिति पूरी दिखाने, बोर्ड परीक्षा फॉर्म यूनिवर्सिटी भिजवाने व इंटरनशिप का लेटर जारी करने की एवज में डॉ. गायत्री खंडेलवाल प्राचार्या और मोहम्मद अजीज व्याख्याता 10 हजार रुपए रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
जिस पर एसीबी की झालावाड़ ईकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई करते हुए डॉ. गायत्री खंडेलवाल और मोहम्मद अजीज को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT