झालावाड़: बीजेपी की महिला नेता ने मनचले को सिखाया सबक, टोल नाके पर की पिटाई, वीडियो वायरल

Jhalawar:झालावाड़ जिले से सोशल मीडिया पर मनचले की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अकलेरा भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष मनीषा मीणा मनचले को सबक सिखाते हुए नजर आ रही है. मनीषा मीणा का मनचले को उनके विरुद्ध सोशल मीडिया में की गयी टिप्पणी के लिए सबक सिखाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया […]

NewsTak

फिरोज खान

• 04:19 AM • 16 Mar 2023

follow google news

Jhalawar:झालावाड़ जिले से सोशल मीडिया पर मनचले की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अकलेरा भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष मनीषा मीणा मनचले को सबक सिखाते हुए नजर आ रही है. मनीषा मीणा का मनचले को उनके विरुद्ध सोशल मीडिया में की गयी टिप्पणी के लिए सबक सिखाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read more!

झालावाड़ जिले के अकलेरा ग्रामीण महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मनीषा मीणा आगामी विधानसभा चुनावों में विधायक का टिकट मांग रही है. जिसकी वजह से उनके विरुद्ध मनचलों द्वारा सोशल मीडिया पर अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी कर रहे हैं. उनको आगामी चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत भी दे रहे हैं. जिसकी वजह से दुखी होकर भाजपा नेता मनीषा मीणा ने नेशनल हाइवे 52 के अकलेरा-झालावाड़ रोड स्थित टोल पर मनचले को सबक सिखाया. वैसे ये वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

मनीषा मीणा ने वीडियो को सही बताते हुए पुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया कि कल 15 मार्च को सुबह जब में कुकडवाड़ा से अकलेरा जा रही थी. तब ये मनचला मिला, उसी दौरान घटना घटित हुई. साथ ही उन्होने कहा कि मैं भाजपा का टिकट मांग रही हूं. उससे कांग्रेस नेताओं को परेशानी हो रही है. वो मेरे उपर हमले भी करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 मार्च को शाम को जब अपने गांव कूकरवाड़ा से उर्स में अकलेरा जा रही थी, तब नेशनल हाइवे नम्बर 52 मेठून स्थित टोल पर कुछ लोगों ने मेरे पर हमला भी किया. जिसकी नामजद लिखित रिपोर्ट अकलेरा थाने में करवा दी है. लोग मुझे वाट्सअप पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

धौलपुर: विद्युत कर्मचारी को ग्रामीणों ने पीटा, बकाया वसूली करने गई थी टीम, 2 कर्मचारी हुए घायल

    follow google newsfollow whatsapp