64 साल के जीजा से प्यार कर बैठी 38 साल की बॉबी, पति को रास्ते से हटाने के लिए बनाया ये फिल्मी प्लान!

राजस्थान के भिवाड़ी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने 64 साल के जीजा के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया.

bhiwadi
bhiwadi

NewsTak

• 03:41 PM • 21 Aug 2025

follow google news

Read more!

राजस्थान के भिवाड़ी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने 64 साल के जीजा के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके जीजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक प्रशांत किशोर ने बताया कि मृतक की पहचान 38 वर्षीय गुड्डू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाला था.

गुड्डू अपनी पत्नी बॉबी (38) और जीजा अनुज चौधरी (64) के साथ भिवाड़ी की संतरा कॉलोनी में रहता था. गुड्डू लंबे समय से टीबी की बीमारी से जूझ रहा था, जिसकी वजह से वह कोई काम नहीं कर पाता था और अक्सर घर पर रहकर शराब पीता था. इसी कारण घर की आर्थिक स्थिति भी खराब थी.

जीजा अनुज चौधरी के साथ काम करती थी बॉबी

गुड्डू की पत्नी बॉबी और उसका जीजा अनुज चौधरी दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और प्यार करने लगे. दोनों घंटों फोन पर बात करते थे. गुड्डू अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था, जिससे बॉबी परेशान थी. इसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए बॉबी और अनुज ने गुड्डू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

सोमवार की रात जब गुड्डू ने बॉबी के साथ मारपीट शुरू की तो दोनों ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद अनुज ने सबूत मिटाने के लिए रस्सी को कचरे में फेंक दिया. हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों ने गुड्डू के शव को कमरे में बंद कर दिया और बिहार भागने की फिराक में थे.

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस को मंगलवार शाम एक कमरे में गुड्डू का शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को कब्जे में लिया. जांच के दौरान पता चला कि गुड्डू और बॉबी ने 15 दिन पहले ही यह कमरा किराए पर लिया था और अनुज चौधरी भी उनके पास ही किराए पर रहता था.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बॉबी और अनुज की तलाश शुरू की. दोनों फोन पर लगातार संपर्क में थे. उन्होंने बिहार भागने के लिए एक ई-मित्र की दुकान से 5000 रुपये भी निकाले थे. पुलिस ने रात करीब 10 बजे नीलम चौक पर एक बस से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पति से परेशान थी बॉबी

पुलिस की पूछताछ में बॉबी ने बताया कि वह अपने पति से परेशान थी, जिसके कारण उसने पति की हत्या कर दी. अनुज चौधरी करीब 15 साल से भिवाड़ी में रह रहा था. वह फोन पर बात करके बॉबी को छह महीने पहले भिवाड़ी ले आया था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी और भी कई खुलासे होने बाकी हैं.

    follow google news