Jodhpur Accident: जोधपुर जिले के फलोदी में टैंकर और पिकअप में जोरदार टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 लोग घायल हैं. यह दुर्घटना फलोदी बीकानेर के नेशनल हाईवे 11 की है. पिकअप में सवार लोग एक ही परिवार के हैं और शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार फलोदी के जांबा का विश्नोई परिवार शादी की खरीदारी कर जांबा गांव जा रहा था. उस दौरान बीकानेर से आ रहे टैंकर से ओवरटेक करने के दौरान पिकअप की भिड़ंत हो गई. हादसे में घटना स्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें फलौदी रेफर किया है. एक गंभीर रूप से घायल को जोधपुर रेफर किया गया है.
फलोदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. मृतक 25 वर्षीय पर्वत, 20 वर्षीय विकास, 12 वर्षीय प्रवीण, 38 वर्षीय उर्मिला, 12 वर्षीय रवीना की मौत हो गई है. वहीं घायल 15 वर्षीय अर्पिता को जोधपुर रेफर किया गया है. ईशानी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जांबा गांव में मातम छा गया है.
ADVERTISEMENT