Jodhpur Auto Driver Set Rickshaw on Fire: राजस्थान की न्यायधानी जोधपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई दंग है. शहर के पांचवीं रोड कोहिनूर सिनेमा के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ऑटो चालक ने अपने ही चमचमाते नए ई-रिक्शा (Electric Rickshaw) को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, ऑटो चालक ने हाल ही में बजाज शोरूम से एक नया बैटरी वाला रिक्शा खरीदा था. लेकिन खरीदने के कुछ ही समय बाद रिक्शे की बैटरी में समस्या आने लगी. चालक का आरोप है कि गाड़ी ठीक से चार्ज नहीं हो रही थी. जब वह इसकी शिकायत लेकर शोरूम पहुंचा, तो वहां मौजूद स्टाफ ने उसकी समस्या सुनने के बजाय उसके साथ बदसलूकी की.
कंपनी के जवाब ने भड़काया गुस्सा
पीड़ित ऑटो चालक ने बताया कि जब उसने कंपनी के सामने अपनी परेशानी रखी, तो उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला. आरोप है कि शोरूम वालों ने बेतुकी बात कहते हुए यहाँ तक कह दिया कि "अगर गाड़ी चार्ज नहीं हो रही है तो इसे जला दो". कंपनी के इस अड़ियल और अपमानजनक रवैये से ऑटो चालक का धैर्य जवाब दे गया. उसने आव देखा न ताव और बीच सड़क पर ही रिक्शा खड़ा कर उसे आग लगा दी.
मौके पर मची चीख-पुकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक की पत्नी और परिवार के लोग रोते-बिलखते उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह इतना गुस्से में था कि उसने किसी की नहीं सुनी. गनीमत रही कि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाई और पानी डालकर आग पर काबू पाया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग सर्विस सेंटर के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं.
यहां देखें खबर की वीडियो
ये भी पढ़ें: 'तू क्या होता है... बाहर आओ...देख लूंगा', DISHA की बैठक में भिड़ गए BJP और BAP सांसद, Video आया सामने
ADVERTISEMENT

