‘24 घंटे में कार्रवाई नहीं तो धरने पर बैठूंगा’, जोधपुर में अपनी ही सरकार को BJP विधायक ने क्यों दे डाला अल्टीमेटम

जोधपुर की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक देवेंद्र जोशी ने अपनी ही सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं. सिवांची गेट इलाके में लोगों ने मौन प्रदर्शन किया. विधायक ने चेतावनी दी कि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो वे खुद जनता के साथ धरने पर बैठेंगे.

mla devendra joshi
mla devendra joshi

अशोक शर्मा

follow google news

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के ही विधायक ने अपनी सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सूरसागर से भाजपा विधायक देवेंद्र जोशी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है.

Read more!

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जोधपुर के सिवांची गेट चौराहे पर रंगाई-छपाई का काम होता है, देर रात तक दुकानें खुली रहती है और रंगाई-छपाई का गंदा पानी सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. इसी से स्थानीय लोग परेशान हैं. जिसके चलते स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सिवांची गेट चौराहे पर मौन प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस और नगर निगम की लापरवाही के कारण क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है.

करीब एक घंटे चला विरोध

प्रदर्शनकारी लगभग एक घंटे तक चौराहे पर डटे रहे. इस दौरान इलाके में जाम की स्थिति भी बन गई. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत शुरू की.

विधायक देवेंद्र जोशी मौके पर पहुंचे

हालात को देखते हुए सूरसागर से भाजपा विधायक देवेंद्र जोशी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों की समस्याएं सुनीं और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधे बातचीत की.

नगर निगम आयुक्त और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधायक और स्थानीय लोगों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया. विधायक की मध्यस्थता के बाद प्रदर्शन और धरना समाप्त कराया गया.

‘24 घंटे में कार्रवाई नहीं तो धरने पर बैठूंगा’

विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि जोधपुर में देर रात तक चाय और अन्य दुकानें खुली रहती हैं, जहां असामाजिक तत्व जमा होकर वारदातों को अंजाम देते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर हालात नहीं सुधरे तो वे खुद क्षेत्रवासियों के साथ धरने पर बैठेंगे. मौके पर मौजूद एडीसीपी सुनील पवार ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

    follow google news