जोधपुर: मासूम समेत 4 लोगों की निर्मम हत्या का हुआ खुलासा, रिश्तेदार निकला कातिल!

Disclosure in the murder of 4 people in Jodhpur’s Osian: जोधपुर (Jodhpur news) के ओसियां (Osian News) में 6 माह की मासूम समेत 4 लोगों की नृशंस हत्या (Murder) कर जला देने के मामले में पुलिस (Jodhpur Police) ने खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने घटना के 6 घंटे के भीतर ही अपराधी को […]

NewsTak

अशोक शर्मा

• 09:33 AM • 19 Jul 2023

follow google news

Disclosure in the murder of 4 people in Jodhpur’s Osian: जोधपुर (Jodhpur news) के ओसियां (Osian News) में 6 माह की मासूम समेत 4 लोगों की नृशंस हत्या (Murder) कर जला देने के मामले में पुलिस (Jodhpur Police) ने खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने घटना के 6 घंटे के भीतर ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो अपराधी कोई और नहीं बल्कि मृतकों का रिश्तेदार है. घटना को प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद और एक भाई के सुसाइड मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. मामले में पुलिस अभी आरोपी पप्पू राम (19) से पूछताछ कर रही है.

Read more!

ओसियां थाना इलाके रामनगर ग्राम पंचायत की गंगाणियों की ढाणी में दिल दहला देने वाली घटना का पुलिस ने कथित रूप से खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले सभी को कुल्हाड़ी से काटा फिर घर में आग लगाकर जला दिया. जब आरोपी कुल्हाड़ी से वार कर रहा था तब करीब 4 बज रहे थे. उस वक्त सभी गहरी नींद में थे.

ये है पूरा मामला
गंगाणियों की ढाणी में रहने वाले पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरीदेवी (50), पुत्रवधु धापू (24) और सात महीने की पोती के शवों को जले और अधजले हालत में बुधवार सुबह देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि अलसुबह धुआं उठते देख वे मकान के पास पहुंचे. अंदर जाकर देखा तो चारों के शव जले हुए पड़े थे. इस घटनाक्रम में बच्ची का शव पूरी तरह जल चुका था. वहीं अन्य परिजनों का शव 40 से 50 फीसदी जले हुए थे. घर के बाहर पड़ी चारपाई पर खून के निशान मिले हैं. मृतकों का पोस्टमार्टम मौके पर ही कराने की बात आ रही है क्योंकि शव काफी क्षत-विक्षत हैं. मृतक परिवार खेती बाड़ी का काम करता था.

    follow google newsfollow whatsapp