Jodhpur: कार और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत, 4 की मौत, 7 घायल,  रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

Jodhpur: जोधपुर शहर के झंवर थाना इलाके के केरू मेगलासिया गांव की सरहद में शनिवार देर रात कार और तेल टैंकर में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अन्य 7 लोग घायल हो गए. घायलों का मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. […]

Jodhpur: कार और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत, 4 की मौत, 7 घायल,  रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहा था परिवार
Jodhpur: कार और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत, 4 की मौत, 7 घायल,  रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

अशोक शर्मा

11 Jun 2023 (अपडेटेड: 11 Jun 2023, 03:02 AM)

follow google news

Jodhpur: जोधपुर शहर के झंवर थाना इलाके के केरू मेगलासिया गांव की सरहद में शनिवार देर रात कार और तेल टैंकर में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अन्य 7 लोग घायल हो गए. घायलों का मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. सभी मृतक और घायल रामदेवरा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे.

Read more!

सभी लोग नागौर जिले के डीडवाना के रहने वाले थे और वर्तमान में जोधपुर के कुड़ी सेक्टर 4 में रह रहे थे. मृतकों में दो महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरूष है, वहीं मौके पर कार चालक की मौत हो गई है.

रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी विश्नोई ने बताया कि यह परिवार नागौर जिले के डीडवाना हाल कुड़ी सेक्टर 4 में रहने वाले परिवार के लोग रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहा था. रात को पूरा परिवार अपनी क्रेटा कार में सवार होकर घर की तरफ लौट रहा था. उसी समय केरू मेगलासिया गांव की सरहद में उनकी कार पहुंची थी कि सामने से आ रहे तेल टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई.

चार की मौत 7 अन्य लोग घायल

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए, इनमें द्रोपदी, राजूदेवी, जसवंत और नरपत की मौके पर मौत हुई है. जबकि मुन्नीदेवी, अंजली, पवन, महावीर, लक्की, ज्योति घायल हुए है क्रेटा कार में छह बच्चे थे और पांच बड़े लोग शामिल थे. थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल भिजवाया गया है, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है.

    follow google news