Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में 2 मई को ईद के दिन हुए सांप्रदायिक तनाव में जोधपुर पुलिस ने एक आरोपी खिमांशु उर्फ हिमांशु को किया गिरफ्तार. जोधपुर एसीपी एवं जांच अधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौर ने बताया कि 2 मई को जालोरी गेट पर हुए सांप्रदायिक तनाव में अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ADVERTISEMENT
वहीं पिछले 8 महीने से फरार चल रहे हिमांशु गहलोत को शुक्रवार की देर रात सरदारपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हिमांशु पर हत्या लूटपाट समेत खिलाफ 6 मामले दर्ज है. वहीं जोधपुर का वासुदेव हत्याकांड में भी खिमांशु 3 साल जेल जाकर आ चुका है.
वहीं बदमाश का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े होने का अंदेशा जताया जा रहा है. जोधपुर पुलिस की ओर से आज हिमांशु को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड मांगा जाएगा. ईद के दिन हुए जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव में सरदारपुरा पुलिस थाना में 2 मामले दर्ज किए थे, जिनमें 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, एसीपी ने अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज व बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है.
एसीपी एवं जांच अधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि मई में जोधपुर के जालोरी गेट पर जो सांप्रदायिक तनाव हुआ था, इस दौरान पत्थरबाजी हुई. इसमें पुलिस के कई वाहनों को नुकसान भी हुआ था. उस घटना को लेकर थानाधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया. जिसका अनुसंधान मेरे द्वारा किया जा रहा है. इसमें एक नामजद आरोपी हिमाशुं था जो घटना के बाद से फरार था. करीब 8 महीने के बाद इसे पकड़ा गया है. यह बदमाश सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. साथ ही इस पर 6 मुकदमें भी दर्ज हैं. इनमें हत्या के मुकदमे भी हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
RPSC पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार का बड़ा एक्शन, 4 शिक्षकों को किया बर्खास्त
ADVERTISEMENT