Jodhpur: 22 साल की उम्र में IAS बनीं कृष्णा जोशी, सिर्फ 15 महीने की तैयारी कर पहले ही प्रयास में यूं पाई 73वीं रैंक 

Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर की 22 साल की बेटी कृष्णा जोशी ने पहले प्रयास में 73वीं रैंक के साथ IAS बनी हैं. इस साल के यूपीएससी के परिणाम में छात्राओं में कृष्णा जोशी सबसे कम उम्र की आईएएस है. कृष्णा का बचपन से ही आईएएस बनने का ख्वाब था. कृष्णा पिछले 15 महीने से लगातार दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी.

Jodhpur: 22 साल की उम्र में IAS बनीं कृष्णा जोशी, सिर्फ 15 महीने की तैयारी कर पहले ही प्रयास में यूं पाई 73वीं रैंक 

Jodhpur: 22 साल की उम्र में IAS बनीं कृष्णा जोशी, सिर्फ 15 महीने की तैयारी कर पहले ही प्रयास में यूं पाई 73वीं रैंक 

अशोक शर्मा

• 09:57 AM • 18 Apr 2024

follow google news

Jodhpur:राजस्थान के जोधपुर की 22 साल की बेटी कृष्णा जोशी ने पहले प्रयास में 73वीं रैंक के साथ IAS बनी हैं. इस साल के यूपीएससी के परिणाम में छात्राओं में कृष्णा जोशी सबसे कम उम्र की आईएएस है. कृष्णा का बचपन से ही आईएएस बनने का ख्वाब था. कृष्णा पिछले 15 महीने से लगातार दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी. कृष्णा ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर ली है. 

Read more!

कृष्णा जोशी ने राजस्थान तक से बात करते हुए बताया कि सोशल मीडिया से वह लगातार दूरी बनाए रखती थी. वहीं पिछले 15 महीने में सिर्फ खाना खाते समय मम्मी और पापा से बात होती थी. कृष्णा जोशी का जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर परिवार जिन्होंने उसका स्वागत किया. कृष्णा की स्कूलिंग जोधपुर के एक निजी स्कूल में हुई और ग्रेजुएशन दिल्ली की लेडी श्रीराम कॉलेज से  इंग्लिश ऑनर्स में किया और वहां पर भी गोल्ड मेडल हासिल किया. 

काफी दिनों में घर जाती थी कृष्णा

कृष्णा जोशी के भाई विशाल जोशी ने बताया कि जब भी उसे घर आने का कहा जाता तो वह कहती कि मैं 80 रैंक के अंदर लाऊंगी तभी घर आऊंगी. कृष्ण जोशी के पिता अनिल जोशी वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता है. वहीं माता मधु जोशी ग्रहणी हैं. कृष्ण ने इस पढ़ाई का श्रेय अपनी दादी व पूरे परिवार को दिया है. कृष्णा ने कहा की लगातार मेहनत करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी. जोशी ने कहा है कि अगर आप लगातार मेहनत करते रहेंगे और अगर अपने मन में ठान लिया है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
 

    follow google newsfollow whatsapp