Jodhpur’s contribution in chandrayaan-3: चांद की सतह पर चंद्रयान-3 (chandrayaan-3) की सफल लैंडिंग के बाद देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं. इसे लेकर जश्न की भी कई तस्वीरें सामने आई है. वहीं, मिशन चंद्रयान-3 में राजस्थान के जोधपुर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिसके बाद इसरो (isro) ने इस संबंध में एक बधाई पत्र जोधपुर (jodhpur news) की कंपनी को भेजा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, चंद्रयान तैयार करने में जो मटेरियल सप्लाई करने में जोधपुर की उमा पॉलीमर्स लिमिटेड का रोल रहा. इसी के चलते फ्लैक्सिबल होस्ट मैटेरियल सप्लाई करने और हाई ग्रेड क्वालिटी स्टैंडर्ड को मेंटेन करने के लिए इसरो ने बढ़ाई पत्र भेजा है. इसरो के यूए सुब्रमण्यम ने पत्र में लिखा है कि लॉन्च वाहन अनुप्रयोग के लिए लचीली नली बनाने के लिए तीन प्लाई लेमिनेट सामग्री की आवश्यकता होती है और यह सामग्री पिछले 10 वर्षों से जोधपुर की यह यूनिट सप्लाई कर रही है.
इसरो ने इस 3 प्लाई लेमिनेट सामग्री से दोनों तरफ हीट सीलिंग करके एक नली बनाई है. इस नली का प्रयोग प्रक्षेपण वाहनों के लिए उपग्रह को स्वच्छ और ठंडी हवा की आपूर्ति के लिए किया जाता है. जिसके बाद से ही उमा पॉलीमर्स लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीपाल लोढ़ा को मिशन में इस अहम योगदान के लिए लगातार बधाई मिल रही है. लोढ़ा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हमारी कंपनी का हिस्सा होना बड़े सौभाग्य की बात है. लोढ़ा ने बताया कि अगले 10 वर्ष तक इसरो के आगामी प्रोजेक्ट में भी यह कंपनी अपनी सेवाएं देगी. इस कंपनी ने चंद्रयान-1 और चंद्रयान-3 के साथ मंगलयान के लिए भी लेमिनेट मेटेरियल को भेजा था. खास बात यह है कि इस प्रोडक्ट को कंपनी ने इसरो को निशुल्क भेजा है.
ADVERTISEMENT