Jodhpur: 'तुम मुझे अच्छी लगती हो, मेरे दो पत्नियों का योग है', सरकारी स्कूल में छात्रा से बोला टीचर, अब हुआ एक्शन 

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बोरानाडा पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के वरिष्ठ अंग्रेजी टीचर को एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Jodhpur
Jodhpur

अशोक शर्मा

06 Aug 2025 (अपडेटेड: 06 Aug 2025, 01:08 PM)

follow google news

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बोरानाडा पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के वरिष्ठ अंग्रेजी टीचर को एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्रा से कहा था, "तुम मुझे अच्छी लगती हो, मेरे दो पत्नियों का योग है."

Read more!

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा में पढ़ने वाली एक स्टूडेंट ने स्कूल के टीचर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. पीड़ित छात्रा के पिता ने इस संबंध में 20 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें 7 जनवरी को छात्रा ने टीचर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. 

पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा दर्ज करवाई रिपोर्ट के मुताबिक, जब उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ लंच के समय क्लास में बैठी थी, तब उसकी सहेली पानी लेने गई थी. इसी दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वरिष्ठ शिक्षक दलपत गर्ग वहां आया और छात्रा से अश्लील बातें करने लगा.

आरोपी ने उनकी बेटी से कहा, "तुम मुझे अच्छी लगती हो, मेरे दो पत्नियों का योग है." इसके बाद उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की. छात्रा डरकर क्लास से बाहर आ गई. शिकायत में यह भी बताया गया है कि 26 दिसंबर को भी शिक्षक ने छात्रा का पीछा उसके घर तक किया था और उससे छेड़छाड़ की थी.

परेशान होकर की प्रिंसिपल से शिकायत

बार-बार हो रही छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने 11 जनवरी को स्कूल के प्रिंसिपल से इस बारे में शिकायत की थी. प्रिंसिपल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज के साथ एक रिपोर्ट शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजी.विभाग की जांच में शिक्षक दलपत गर्ग को दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे तुरंत निलंबित कर दिया गया और उसका मुख्यालय बिलाड़ा कर दिया गया था.

परीक्षा के बाद हुई कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, जब यह घटना हुई थी तब छात्रा नौवीं कक्षा में पढ़ रही थी और उसकी परीक्षाएं नजदीक थीं. परिजनों ने उसकी पढ़ाई और साल बचाने के लिए तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की थी. परीक्षा के बाद जब छात्रा सेकंड डिवीजन से पास हो गई तो उसने अपने परिवार के साथ मिलकर आरोपी शिक्षक और शिकायत न करने का दबाव बनाने वाले अन्य शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

बोरानाडा पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़मेर जिले के भाचरना गांव निवासी आरोपी शिक्षक दलपत गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करेगी. इस मामले में लूणी के सीबीईओ, एसीबीईओ प्रथम, एसीबीईओ द्वितीय और एक अन्य शिक्षक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

    follow google news