जोधपुर: पोस्टर पर फोटो नहीं दिखा तो नाराज हो गए वैभव गहलोत? जानें पूरा मामला

Jodhpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मनमुटाव देखा गया है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ से प्रवेश कर रही है. इसी यात्रा को लेकर जोधपुर में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहिद अहमद जोधपुर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की वाहन रैली को […]

NewsTak

अशोक शर्मा

• 12:14 PM • 30 Nov 2022

follow google news

Jodhpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मनमुटाव देखा गया है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ से प्रवेश कर रही है. इसी यात्रा को लेकर जोधपुर में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहिद अहमद जोधपुर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की वाहन रैली को झंडी दिखाने के लिए जोधपुर पहुंचे. इसी दौरान जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत ने वाहन रैली को झंडी दिखाने से इनकार कर दिया.

Read more!

इस कार्यक्रम में जोधपुर युवा कांग्रेस देहात के अध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने सर्किट हाउस में वैभव गहलोत से मुलाकात कर कहा कि आप इस वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना कीजिए, लेकिन वैभव गहलोत का फोटो पोस्टर में नहीं होने से वे बेहद गुस्से में दिखे और रैली को झंडी दिखाने के लिए मना कर दिया.

इसके बाद वे सर्किट हाउस से निकल गए. आपको बता दें कि वैभव गहलोत ने इस बात की भी नाराजगी जताई कि जोधपुर शहर यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष आज उनसे नही मिला. हालांकि यूथ कांग्रेस शहर व देहात के वाहन रैली में जोधपुर शहर युवा कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष रियाज मोहम्मद का पोस्टर में फोटो नहीं होना भी एक चर्चा का विषय रहा. बताया जा रहा है कि जोधपुर के एक पुलिस अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के बाद कांग्रेस के कार्यक्रमों से जिलाध्यक्ष ने दूरी बना रखी है.

    follow google newsfollow whatsapp