जोधपुर: मंच से घोषणा हुई- केंद्रीय मंत्री शेखावत आने वाले हैं, तभी बेनीवाल बोले- उससे पहले हम जाने वाले हैं

Jodhpur news: जोधपुर के ओसियां में एक कार्यक्रम के दौरान दो नेताओं के बीच ताजा संबंधों का समीकरण तब दिखाई पड़ा जब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आने की घोषणा के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा- उससे पहले हम जाने वाले हैं. इस बयान से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय जल […]

NewsTak

बृजेश उपाध्याय

08 Nov 2022 (अपडेटेड: 10 Nov 2022, 06:01 AM)

follow google news

Jodhpur news: जोधपुर के ओसियां में एक कार्यक्रम के दौरान दो नेताओं के बीच ताजा संबंधों का समीकरण तब दिखाई पड़ा जब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आने की घोषणा के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा- उससे पहले हम जाने वाले हैं.

Read more!

इस बयान से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बीच संबंध मधुर नहीं हैं.

दरअसल रविवार को जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नेता डॉक्टर केआर डूकिया के गृह प्रवेश पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों नेता आमंत्रित थे. हनुमान बेनीवाल पहुंच चुके थे और मंत्री शेखावत आने वाले थे. मंच पर जब घोषणा हुई कि कुछ देर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आ रहे हैं, तो वहां बैठे हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उससे पहले हम निकलने वाले हैं. आगे की तैयारी करने वाले हैं 2023 और 24 की.

बेनीवाल की बातें सुनकर वहां बैठे लोगों ने भी जोरदार ठहाका लगाया. बेनीवाल भी मुस्कुराए. उनके साथ मंच पर बैठे महंत प्रतापपुरी का अभिवादन कर मंच से खड़े होकर रवाना हो गए.

गौरतलब है कि रालोप का गठन करने से पहले बेनीवाल बीजेपी में थे. तब से दोनों नेताओं में वर्चस्व को लेकर आपसी टकराव रहा है. ये जग जाहिर है कि दोनों में बनती नहीं है. इसी बीच ओसियां विधानसभा के इस कार्यक्रम में एक बार फिर दोनों के टकराव जगजाहिर हो गए.

कंटेंट: अशोक शर्मा

    follow google newsfollow whatsapp