judge’s son’s shoes stolen: राजस्थान (rajasthan news) में जयपुर (Jaipur News) के माणक चौक थाना इलाके में मंदिर के बाहर से जज के बेटे के जूते चोरी होने का मामला सामने आया है. मामला तब सामने आया जब बेशकीमती जूतों की चोरी (Theft) को लेकर जज ने केस दर्ज करवाया. केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस जूतों को ढूंढने में जुट गई. पुलिस ने मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
ADVERTISEMENT
माणक चौक थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जज जगेन्द्र अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि बीते 20 अगस्त को पत्नी और बेटे कृष्णा के साथ चांदनी चौक स्थित ब्रजनिधि मंदिर में रिश्तेदार के समारोह में शिरकत करने आए थे. जहां मंदिर की सीढ़ियों के नीचे उनके बेटे कृष्णा ने जूते उतारे लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद करीब 10 बजे सभी बाहर आए तो उनके बेटे के जूते गायब मिले.
10 हजार रुपये है जूतों की कीमत
जज जगेन्द्र अग्रवाल ने जूते चोरी होने की शिकायत डाक के जरिए पुलिस को दी. शुक्रवार को पुलिस को शिकायत मिली जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए लेकिन जूते चोरी करने वाले वाले शख्स के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि चोरी हुए जूते एक मशहूर ब्रैंड के हैं जिनकी कीमत करीब 10 हजार रुपये है.
अलवर पॉक्सो कोर्ट में पदस्थापित हैं जज
जिस जज के बेटे के जूते चोरी हुए हैं उनका नाम जगेंद्र अग्रवाल है और वे अलवर में पोक्सो कोर्ट संख्या-1 में पदस्थापित हैं. वह मंदिर में अपने रिश्तेदार के एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए परिवार संग गए थे जहां उनके साथ चोरी की यह घटना घटी. शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार जूते ढूंढने में लगी हुई है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: IAS अधिकारी ने खूबसूरत IPS ऑफिसर से रचाई शादी, खर्चा आया मात्र 2000 रुपए!
ADVERTISEMENT