Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान टक्कर लग जाने से शिव मंदिर भरभराकर गिर गया. मंदिर में पूजा कर रही महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मंदिर में पूजा कर रही दो महिलाएं एक 20 वर्षीय युवक दब गया था.
ADVERTISEMENT
दरअसल करौली जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर बाजार में नाली निर्माण का काम कई महीने से चल रहा है. यहां मंगलवार को भी सपोटरा मोड़ पर स्थित शिव मंदिर के पास नाली के लिए जेसीबी से खुदाई चल रही थी. इसी दौरान जेसीबी से टकराने के बाद शिव मंदिर भरभराकर गिर गया.
मंदिर के गिरते ही बड़ी संख्या पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मलबा साफ कर उसमें दबीं 2 महिलाएं और 20 वर्षीय युवक को सपोटरा अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों महिलाओ को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया. जिनमे से एक महिला की रास्ते में जयपुर ले जाते समय मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली है. घटना के बाद कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी नारायण टोकस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और मलबा साफ कराया.
ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सपोटरा के कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है. नाली निर्माण के लिए मंगलवार सुबह बाजार में नरौली मोड़ पर नाली के लिए जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा था. नाली के लिए खुदाई के दौरान पास ही स्थित शिव मंदिर में जेसीबी मशीन से हादसा हो गया. मंदिर गिरने के दौरान चार-पांच महिलाएं पूजा कर रही थीं. मंदिर गिरने से मलबे में वे दब गईं.
घटना के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और मलबे से महिलाओं को निकालकर सपोटरा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से दो महिलाओं को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया.
हादसे में कांति देवी पत्नी प्रह्लाद उम्र 48 साल, सीमा पत्नी शिब्बी उम्र 28 साल और रामजीलाल पुत्र कांजी लाल घायल हुए हैं. जिसमें से सीमा पत्नी सिब्बी ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
आज सुबह जल्दी जाकर जेसीबी मशीन से मंदिर की नींव से सटाकर नाली की खुदाई की इस दौरान कुछ महिलाएं मंदिर में पूजा कर रही थीं, जो मलबे में दब गईं. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, राम सिंह बालोती सहित कई भाजपा नेता मौके पर जमा हो गए और विरोध जताया है.
ADVERTISEMENT