Udaipur: गले मिलने के बहाने आरोपी ने चलाई थी राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पर गोली! जांच में जुटी पुलिस

Karni Sena Chief Bhanwar Singh Shot Udaipur: उदयपुर (Udaipur News) में रविवार को श्री राजपूत करणी सेना (Shri Rajput Karni Sena) के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया (Bhanwar Singh) पर फायरिंग की घटना सामने आई. घटना के बाद भंवर सिंह सलाडिया का घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. भंवर […]

Udaipur: गले मिलने के बहाने आरोपी ने चलाई थी राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पर गोली, पुलिस जांच में
Udaipur: गले मिलने के बहाने आरोपी ने चलाई थी राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पर गोली, पुलिस जांच में

राजस्थान तक

14 Aug 2023 (अपडेटेड: 14 Aug 2023, 09:27 AM)

follow google news

Karni Sena Chief Bhanwar Singh Shot Udaipur: उदयपुर (Udaipur News) में रविवार को श्री राजपूत करणी सेना (Shri Rajput Karni Sena) के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया (Bhanwar Singh) पर फायरिंग की घटना सामने आई. घटना के बाद भंवर सिंह सलाडिया का घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. भंवर सिंह सलाडिया को गोली मारने शख्स को तुंरत पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Read more!

दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब भंवर सिंह बीएन यूनिवर्सिटी (Bhupal Noble’s University) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए. उसी दौरान कार्यक्रम के बाद श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष नाश्ता करने जा रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति दिग्विजय सिंह उनके पास आया और गले मिलने के बहाने देसी कट्टे से सलाडिया पर फायरिंग कर दी.

गोली चलाने वाला शख्स पूर्व जिलाध्यक्ष

गोली मारने वाला शख्स दिग्विजय सिंह पहले राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का उदयपुर से जिला अध्यक्ष रह चुका है. बताया जा रहा है दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव था, जिसके चलते दिग्विजय ने प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया पर गोली चलाने की बात कही जा रही है. हालांकि इस बात को लेकर कितनी सच्चाई यह पुलिस जांच के बाद पता चल पाएगा.

उदयपुर पुलिस ने घटना पर दिया बयान

इस घटना के बाद उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यसमिति के अध्यक्ष विश्वबंधु राठौड़ ने आरोपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया था कि आरोपी दिग्विजय उदयपुर जिला अध्यक्ष रहते हुए कुछ असामाजिक गतिविधियों में शामिल था, जिसके बाद उसे पद से हटाया गया था. आरोपी पर अवैध शराब तस्करी समेत मारपीट के 7 मामले दर्ज हैं. वहीं इनके बीच विवाद क्या है, इसकी जांच की जा रही है. सपी ने जानकारी देते हुए कहा कि घायल प्रदेशाध्यक्ष का हॉस्पिटल अभी खतरे से बाहर है. वहीं फायरिंग के बाद दिग्विजय को लोगों ने पीटा, जिससे उनके सिर पर भी चोट आई हैं.

2020 में भी हुई फायरिंग

आपको बता दें भंवरसिंह पर 2020 में भी फायरिंग हो चुकी है, बांसवाड़ा से अपने घर जाते समय भंवरसिंह पर चंदू जी का घड़ा इलाके में उनपर फायरिंग हुई थी. जहीं दो काले रंग की जीप में सवाल कुछ लोगों ने उनपर फायरिंग की थी. इस हमले में वह बाल-बाल बचे थे.

यह भी पढ़ें: उदयपुर: राजपूत करणी सेना की बैठक में फायरिंग, प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह को मारी गोली

    follow google newsfollow whatsapp