Gulabchand Kataria becomes Governor of Assam: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार सुबह असम के राज्यपाल पद की शपथ ली. शपथग्रहण समारोह से एक दिन पहले मंगलवार को वह उदयपुर पहुंचे थे. जहां से दोपहर को गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनकी पत्नी के साथ डबोक एयरपोर्ट पहुंचे और दोपहर 12.15 बजे स्टेट चार्टर से असम के लिए रवाना हुए.
ADVERTISEMENT
इस दौरान उन्हें विदा करने के लिए एयरपोर्ट पर कई बीजेपी कार्यकर्ता और मेवाड़ के लोग मौजूद थे. इसी महीने 12 फरवरी को असम राज्यपाल के पद के लिए गुलाबचंद कटारिया के नाम का ऐलान हुआ था. जिसे 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन बीजेपी अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं तय कर पाई है.
गौरतलब है कि गुलाब चंद कटारिया ने अपने सफर की शुरुआत एक प्राइवेट स्कूल में टीचर के रूप में की थी. वसुंधरा सरकार में वह कई बड़े पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके कटारिया ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी भूमिका निभाई. जिसे लेकर उनके विदाई समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो यहां तक दिया था कि जब कटारिया कैमरे के सामने होते हैं तो हमारी सरकार की और हमारी ऐसी की तैसी कर के रख देते हैं.
यह भी पढ़ेंः ओवैसी के इस ट्वीट के बाद जुनैद-नासिर के परिजनों से मिले सीएम गहलोत? जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT