किरोड़ी मीणा का दावा- गणपति प्लाजा के लॉकर में करोड़ों का काला धान, वहीं बैठे धरने पर

Did Kirori Lal Meena find black money worth crores: जयपुर (jaipur news) में बीजेपी के राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से विधानसभा उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा (kirodi lal meena) ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि जयपुर के गणपति प्लाजा में स्थित एक लॉकर में 500 करोड़ कैश और 50 किलो सोना है. […]

Did Kirori Lal Meena find black money worth crores: किरोड़ी मीणा का दावा- गणपति प्लाजा में करोड़ों का काला धन, बैठे धरने पर
Did Kirori Lal Meena find black money worth crores: किरोड़ी मीणा का दावा- गणपति प्लाजा में करोड़ों का काला धन, बैठे धरने पर

राजस्थान तक

13 Oct 2023 (अपडेटेड: 13 Oct 2023, 10:30 AM)

follow google news

Did Kirori Lal Meena find black money worth crores: जयपुर (jaipur news) में बीजेपी के राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से विधानसभा उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा (kirodi lal meena) ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि जयपुर के गणपति प्लाजा में स्थित एक लॉकर में 500 करोड़ कैश और 50 किलो सोना है. किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार दोपहर वहां पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए.

Read more!

किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि जब तक एसीबी या कोई जांच एजेंसी यहां नहीं आएगी तब वे वहीं धरने पर बैठे रहेंगे. किरोड़ी लाल ने इस संबंध मौके का वीडियो भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है-

पुलिस ने सील किया लॉकर

किरोड़ी लाल मीणा ने मीडियो को बताया कि पुलिस आ गई है और उसने सभी 100 लॉकर के मेन डोर को सील कर दिया है. वहां पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है. इसके बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया. किरोड़ी लाल मीणा के मुताबिक उन्होंने कहा था कि जिस लॉकर में 50 करोड़ रुपए और 50 किलो सोना है वो डीओआईटी के जनरल मैनेजर सीपी सिंह का है. ऐसे यहां 100 लॉकर हैं जिसमें से 50 तो ऑपरेट ही नहीं हो रहे हैं. 50 जो ऑपरेट हो रहे हैं इनमें कई बड़े अधिकारियों का करोड़ों का कैश और करोड़ों का सोना मिल सकता है.

गहलोत के करीबी के यहां रेड!

गौरतलब है कि ईडी (ED raid in rajasthan) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं के करीबियों के घर छापे मारे हैं. मामला पेपर लीक से जुड़ा बताया जा रहा है. सुबह ईडी की टीम ने सीएम गहलोत के करीबी और पूर्व डूंगरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडानिया, आरएलपी नेता स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के यहां छापेमारी की है.

पेपर लीक के मास्टर माइंड से है कनेक्शन

स्पर्धा सेकंड ग्रेड पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की दोस्त हैं. वहीं अशोक जैन का संबंध एक कांग्रेसी नेता से है. ध्यान देने वाली बात है कि दिनेश खोड़निया का नाम उदयपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए भी चर्चा में है. आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और पेपरमाइंड भूपेंद्र सारण को ईडी ने बीते दिनों पहले रिमांड कर लिया है. जिसके बाद ईडी को कई अहम जानकारी मिली थी.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan: सीएम गहलोत पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, एक्शन के मूड में चुनाव आयोग, जांच रिपोर्ट मांगी

    follow google news