राज्यमंत्री कर रहे थे अस्पताल का निरीक्षण, जेब कतरे ने बुजुर्ग मरीज के 20 हजार रूपए कर लिए चोरी

KK bishnoi in Barmer: राजस्थान में बाड़मेर (Barmer) के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जेब कतरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. जेब कतरों के आतंक को आप इसी बात समझ सकते हैं कि जब राज्यमंत्री पुलिस लवाजमे और अस्पताल के अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान एक जेब कतरे […]

NewsTak

दिनेश बोहरा

follow google news

KK bishnoi in Barmer: राजस्थान में बाड़मेर (Barmer) के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जेब कतरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. जेब कतरों के आतंक को आप इसी बात समझ सकते हैं कि जब राज्यमंत्री पुलिस लवाजमे और अस्पताल के अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान एक जेब कतरे ने बुजुर्ग मरीज की जेब से 20 हजार रुपए से भरे पर्स पर हाथ साफ कर लिया. घटना बाड़मेर जिले के मेडिकल कॉलेज की है. जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी से विधायक और राज्यमंत्री केके विश्नोई (KK bishnoi) गुरुवार को अचानक बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल परिसर में निरीक्षण करने पहुंच गए.

Read more!

मंत्री केके विश्नोई पुलिस लवाजमे और अस्पताल के अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान पर्ची काउंटर पर पर्ची कटवाने के लिए खड़े बुजुर्ग की जेब पर किसी जेब कतरे ने हाथ साफ कर लिया. जब बुजुर्ग को इस बात का आभास हुआ तो बुजुर्ग ने राज्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया.

हालांकि, राज्यमंत्री विश्नोई ने बुजुर्ग को पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज करवाने की सलाह दी. वहीं, मंत्री केके विश्नोई ने अस्पताल प्रबंधन को सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जेबकतरे की पहचान करवाने में पुलिस को सहयोग करने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

घटना के बाद मंत्री ने दिया ये बयान

मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री केके विश्नोई ने कहा कि बुजुर्ग के जेब कटने के मामले में पुलिस को निर्देशित किया गया है और अस्पताल प्रबंधन को भी सीसीटीवी फुटेज चेक करने को कहा गया है. बुजुर्ग की मदद करने की हर संभव कोशिश की जाएगी. बता दें कि बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में आए दिन भीड़भाड़ के बीच जेब कतरे मरीजों की जेब पर हाथ साफ कर लेते हैं और आए दिन बाइक चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते हैं. दर्जनों घटनाओं के बाद भी पुलिस इन जेब कतरों और वाहन चोरों का खुलासा नहीं कर पाई है.

    follow google news