कोटा में एक और सुसाइड, परिजनों का आरोप- कोचिंग संस्थान ने पुलिस के पास से जाने से रोका

Suicide in kota and allegation on coaching: कोटा (kota news) में एक के बाद एक कोचिंग छात्रों के सुसाइड (suicide) भयानक आंकड़ा सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले 6 दिनो में ही स्टूडेंट्स की सुसाइड का यह दूसरा मामला है. अब कोटा (kota) में डॉक्टर बनने का […]

NewsTak

चेतन गुर्जर

follow google news

Suicide in kota and allegation on coaching: कोटा (kota news) में एक के बाद एक कोचिंग छात्रों के सुसाइड (suicide) भयानक आंकड़ा सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले 6 दिनो में ही स्टूडेंट्स की सुसाइड का यह दूसरा मामला है. अब कोटा (kota) में डॉक्टर बनने का सपना लेकर तैयारी कर रही एक और कोचिंग छात्रा ने सल्फास खाकर मौत को गले लगा लिया. मृतका यूपी के महू की रहने वाली है. 16 वर्षीय छात्रा प्रियमसिंह ने सल्फास का खाकर सुसाइड कर लिया. बता दें कि कोचिंग नगरी में पिछले 9 महीने के दौरान कुल 25 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं.

Read more!

न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं, भावुक पिता ने सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए कोचिंग संस्थान पर भी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही पुलिस को लिखित में शिकायत भी दी है.

पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है. पिता ने एफआईआर में लिखवाया है कि कोचिंग संस्थान नंबर कम आने पर बेटी पर दबाब बनाया था. आरोप है कि शिक्षकों ने कहा कि नंबर ज्यादा लेकर आओ और यह कहते हुए डराया जाता था कि टीचर कहते थे कि इस तरह से कम नंबर आएंगे तो तुम फेल हो जाओगी.

जहर खाने के बाद दोस्त को किया मैसेज

मृतका कोटा के विज्ञाननगर इलाके में रहती थी. जब 19 सितंबर को जहर खा लिया तो उसने एक फ्रेंड को मैसेज किया. जिसमें उसने जहर खाने की बात लिखी. पीड़ित परिवार ने का ने चैट के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी बेटी ने कोचिंग संस्थान की ओर से दबाब का जिक्र किया था.

कोचिंग पर लगे ये आरोप

परिजनों ने बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कोचिंग संस्थान पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि हमें प्रशासन के पास जाने से रोकना चाहा. जब हम होटल से निकले थाने के लिए तो वह हमारा पीछा कर रहे थे. बाइक सवार दो लोग थे, पहले होटल में भी हमारे पास आए थे और हमें बोले की इस पुलिस के लफड़े में ना जाएं. जबकि इस पूरे मामले में कोचिंग संस्थान ने इसे लव अफेयर का मामला बताया है. कोचिंग के मीडिया को-ऑर्डिनेटर प्रमोद मेवाड़ा ने एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट बताते हुए कहा कि लव अफेयर के चलते कोचिंग छात्रा ने सल्फास खा लिया.

पुलिस ने कही ये बात

वहीं, इस मामले में विज्ञाननगर थाना इंचार्ज कौशल्या का कहना है कि यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है. जब छात्रा की तबीयत कोचिंग संस्थान के बाहर बिगड़ी थी. उसे उल्टियां होने लगीं और वह अचेत हो गई. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्टूडेंट्स ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जिला हॉस्पिटल में शाम को उसकी मौत हो गई.

    follow google news