कोटा में बोले सीएम गहलोत- बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा फेल; नहीं जुड़ रहे लोग

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने आज सीएम गहलोत कोटा पहुंचे. शुक्रवार को सीएम गहलोत ने झालावाड़ में यात्रा को लेकर किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया था. कोटा पहुंचने पर सीएम गहलोत ने कहा हाड़ौती में भारत जोड़ो यात्रा का माहौल शानदार है, सभी लोग यात्रा में साथ चलेंगे […]

फोटो: सीएम गहलोत के ट्वीटर से

फोटो: सीएम गहलोत के ट्वीटर से

राजस्थान तक

03 Dec 2022 (अपडेटेड: 03 Dec 2022, 10:52 AM)

follow google news

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने आज सीएम गहलोत कोटा पहुंचे. शुक्रवार को सीएम गहलोत ने झालावाड़ में यात्रा को लेकर किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया था. कोटा पहुंचने पर सीएम गहलोत ने कहा हाड़ौती में भारत जोड़ो यात्रा का माहौल शानदार है, सभी लोग यात्रा में साथ चलेंगे हैं. सीएम ने कहा मैं रात को झालावाड़ गांव में गया, वहां के लोगों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है. बच्चें भी इस यात्रा से खुश हैं.

Read more!

सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर हमला बोला, राहुल की यात्रा से केन्द्र सरकार पर दबाव बनने की बात कही. सीएम में देश की ज्यूडिसरी के दवाब में होने की बात भी कही. उन्होंने कहा अगर देश में ज्यूडिसरी दवाब में होगी तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा.

बीजेपी की जनआक्रोश यात्रा को लेकर किए सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा उनकी यात्रा फेल हो रही है. लोग उनकी यात्रा से नहीं जुड़ रहे हैं. जन आक्रोश यात्रा का फेल होने का कारण बताते हुए सीएम ने कहा कि हमारी 4 साल की सरकार के दौरान राजस्थान में बहुत अच्छी योजनाएं लेकर आई हैं और हमने आम लोगों के लिए बढ़िया काम किया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चुनावों में झूठ बोलने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं.

सीएम गहलोत ने जेपी नड्डा के योजनाओं के नाम बदलने वाले बयान पर कहा कि यह आरोप तो उनके ऊपर है. नड्डा साहब को मालूम होना चाहिए कि जो योजनाएं यूपीए गवर्नमेंट की थी, उनका नाम बदल बदल कर मोदी जी ने काम चलाया है. बता दें रविवार को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर रही है. सीएम गहलोत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को झालावाड़ और आज कोटा पहुंचे थे.

    follow google newsfollow whatsapp