Kota News: कोटा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शनिवार की शाम एक हैरान करने वाली घटना हुई. न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में अचानक एक 6 फीट लंबा सांप घुस आया. यह नजारा देखकर ICU में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर दहशत में आ गए.
ADVERTISEMENT
ICU में सांप की एंट्री
घटना तब हुई जब एक धामन प्रजाति का सांप सीधे ICU वार्ड में दाखिल हो गया. यह सांप रेंगता हुआ सीधे नर्सिंग स्टाफ के चेंबर से जुड़े स्टोर रूम तक पहुंच गया. वहां वह दवाइयों और ग्लूकोज से भरे कार्टन के ढेर के बीच जाकर छिप गया.
उस समय ICU में 5 से 7 मरीज और उनके देखभाल करने वाले (अटेंडर) मौजूद थे. अति संवेदनशील क्षेत्र में सांप को देखकर मरीजों और उनके परिजनों के बीच तुरंत अफरा-तफरी मच गई.
तुरंत बुलाया गया स्नेक कैचर
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने बिना देरी किए स्थानीय स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को फोन किया. जिसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे.
शर्मा ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो स्टाफ और मरीज के परिजन बहुत घबराए हुए थे. उन्होंने बेहद सावधानी के साथ एक-एक करके कार्टन को हटाया. करीब 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद धामन सांप को सुरक्षित रूप से पकड़कर बाहर निकाला.
खिड़की के रास्ते हुई घुसपैठ
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया यह सांप स्टोर रूम की पीछे की तरफ मौजूद एक खिड़की के रास्ते से अंदर घुसा होगा. उन्होंने यह भी बताया कि यह सांप विषैला नहीं होता. लेकिन, अगर यह किसी को काट ले तो इसके मुंह में मौजूद बैक्टीरिया के कारण संक्रमण (इंफेक्शन) का खतरा हो सकता है.
चूहों की तलाश में भटकता है धामन सांप
गोविंद शर्मा ने बताया कि धामन प्रजाति के सांप इंसानों पर हमला नहीं करते. ये सांप मुख्य रूप से चूहों को अपना भोजन बनाते हैं. चूहों की तलाश में ये अक्सर खेतों और मानव बस्तियों के आसपास भटकते हुए घरों या संस्थानों तक पहुंच जाते हैं.
ADVERTISEMENT

