कॉलेज में कोई स्टूडेंट्स बदतमीजी करे, छेड़छाड़ करे तो गर्ल्स स्टूडेंट्स सीधे प्रिंसिपल से शिकायत करती हैं. यदि कॉलेज के बाद कोई छेड़छाड़ करता है तो पुलिस से. पर कोटा में तो हद हो गई. कॉलेज कैंपस के अंदर छेड़छाड़ हो रही थी और छात्राएं जैसे-तैसे इसे बर्दाश्त कर रही थीं. वे प्रिंसिपल से शिकायत भी नहीं कर पा रही थीं. करें भी तो कैसे, छेड़छाड़ करने वाले ही प्रिंसिपल साहब जो ठहरे.
ADVERTISEMENT
प्रिंसिपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कैन वी चैट इन नाइट...कॉलेज क्यों नहीं आ रही हो.. मिस यू सो मच.. अपनी तस्वीरें भेजो.. आई एम सो अट्रैक्टेड टू यू. कोटा के रामपुरा का राजकीय कन्या महाविद्यालय 7 अप्रैल को उस वक्त बदनाम हो गया जब एकाएक कई लड़कियां ये कहते हुए सामने आईं कि हमारे प्रिंसिपल साहब ही हमें छेड़ते हैं. हमारे साथ ऐसी-ऐसी चीजें हुई हैं कि इसे महज छेड़छाड़ कहना भर गलत होगा.
प्रिंसिपल साहब एक छात्रा को कहते हैं 'बेबी'
लड़कियों के आरोप सही हैं तो ये मामला गंभीर है. अब सवाल ये है कि प्रिंसिपल साहब करते क्या हैं? ऐसा क्या हुआ कि कोटा के एक गर्ल्स कॉलेज में अचानक बवाल हो गया. ये पहले आप स्टूडेंट यूनियन की उन लड़कियों से सुनिए जो पीड़ित लड़कियों के समर्थन में उतरीं हैं. ये लड़कियां चीख-चीख कर कह रही हैं कि खुद प्रिंसिपल साहब का चैट सामने है. वो अपनी स्टूडेंट्स से कह रहे हैं... मैं तुम्हें मिस करता हूं, कॉलेज क्यों नहीं आती हो.. क्या हम रात में बात कर सकते हैं.. तुम बहुत सुंदर हो और यहां तक कि प्रिंसिपल साहब एक लड़की को बेबी भी कहते हैं.
इस कांड के बाद से आरोपी प्रिंसिपल लगातार गायब हैं. बयान तो दूर वो किसी के सामने भी नहीं आ रहे हैं. आएं भी कैसे, बवाल जो इतना भारी है. एक लड़की तो यहां तक बताती है कि प्रिंसिपल साहब मैसेज तो करते ही हैं, लेकिन जब कोई नहीं होता तो उन्हें अपने केबिन में भी बुलाते हैं. तब केबिन के बाहर उनका गार्ड भी खड़ा होता है ताकि उस वक्त और कोई अंदर ना आ सके. उन्हें पास करने का लालच और फेल करने का डर दिखाया जाता है.
सोचिए जब एक प्रिंसिपल ऐसा हो तो इनसे टीचर क्या सीखेंगे? लड़के-लड़कियों को क्या सिखाएंगे? फिलहाल मामला जयपुर, शिक्षा विभाग तक पहुंच गया है, जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: हनी ट्रैप करने वाली महिला के चक्कर में बुरे फंसे थानेदार, मिलने के लिए रहते थे बेकरार!
ADVERTISEMENT