अंडरगारमेंट्स में करोड़ों का सोना छुपाकर ला रहा था मजदूर, जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ा गया

Gold Smuggling at Jaipur Airport: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर करोड़ों रुपये के सोने के साथ एक मजदूर को दबोच लिया. दुबई के शारजाह से फ्लाइट के जरिए लौट रहा शातिर मजदूर करोड़ों रुपये का सोना अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाकर ला रहा था. लेकिन एयरपोर्ट पर उतरते ही […]

दुबई से अंडरवियर में छुपा कर लाया करोड़ों का गोल्ड, जयपुर एयरपोर्ट पर धरा गया
दुबई से अंडरवियर में छुपा कर लाया करोड़ों का गोल्ड, जयपुर एयरपोर्ट पर धरा गया

विशाल शर्मा

08 Sep 2023 (अपडेटेड: 08 Sep 2023, 02:04 PM)

follow google news

Gold Smuggling at Jaipur Airport: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर करोड़ों रुपये के सोने के साथ एक मजदूर को दबोच लिया. दुबई के शारजाह से फ्लाइट के जरिए लौट रहा शातिर मजदूर करोड़ों रुपये का सोना अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाकर ला रहा था. लेकिन एयरपोर्ट पर उतरते ही उसकी चालाकी धरी की धरी रह गई.

Read more!

सर्च के दौरान टीम ने तस्कर के अंडरवियर से 2 किलो 700 ग्राम सोना बरामद किया जिसे वह पेस्ट के रूप में छुपा कर लाया था. इसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि गोल्ड की डिलीवरी किसको देनी थी इसका पता नहीं चल पाया है. इस बारे में उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

2 साल पहले मजदूरी करने दुबई गया था युवक

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चूरू का रहने वाला युवक 2 वर्ष पहले दुबई में मजदूरी के लिए गया था. वापस राजस्थान लौटते समय एयरपोर्ट पर उसको गोल्ड की डिलीवरी करनी थी लेकिन वह डीआरआई के हत्थे चढ़ गया. हालांकि पकड़े जाने से पहले उसने टीम को गुमराह भी किया और किसी तरह की तस्करी से इनकार किया. लेकिन बाद में गहन तलाशी में उसके अंडरगारमेंट्स से गोल्ड का पेस्ट बरामद हुआ.

शुक्रवार को कोर्ट में किया गया पेश

तस्कर के पास से मिले गोल्ड के पेस्ट को जब रिफाइंड किया गया तो उसमें शुद्ध सोना मिला. इसके बाद युवक को पकड़कर डीआरआई की टीम ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. डीआरआई की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तस्कर सोने की डिलीवरी किसे करने वाला था.

यह भी पढ़ें: जयपुर: ACB ने PWD के 3 अधिकारियों को किया ट्रैप, 10 लाख की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट

    follow google newsfollow whatsapp