लेडी डॉन ने फायरिंग करके नागौर एसपी को दी थी चेतावनी, अब पुलिस ने इस वजह से कर लिया गिरफ्तार

Rajasthan Crime News: नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने नागौर की उभरती हुई लेडी डॉन कमला उर्फ कोमल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. बीते दिनों पुलिस ने एमडी स्मैक के बड़े व्यापारी प्रेम बिश्नोई को गिरफ्तार किया था. कमला उसकी प्रमुख सहयोगी थी. नागौर पुलिस ने कमला के पास से 14.73 ग्राम […]

NewsTak

Kesh Ram

• 11:55 AM • 25 Mar 2023

follow google news

Rajasthan Crime News: नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने नागौर की उभरती हुई लेडी डॉन कमला उर्फ कोमल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. बीते दिनों पुलिस ने एमडी स्मैक के बड़े व्यापारी प्रेम बिश्नोई को गिरफ्तार किया था. कमला उसकी प्रमुख सहयोगी थी. नागौर पुलिस ने कमला के पास से 14.73 ग्राम एमडी भी बरामद की है. कुछ दिनों पहले एमडी के नशे में धुत होने के बाद सोशल मीडिया पर लाइव आकर कमला ने नागौर एसपी को धमकी दी थी. इस दौरान उसने फायरिंग भी की थी.

Read more!

कमला ने सोशल मीडिया पर आकर कहा था कि मैं एमडी रोज खाती हूं और यह अपने दम पर करती हूं. एसपी से पैसे लेकर एमडी नहीं खाती हूं. उसने चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी के बाप में दम है तो उसको रोक के दिखा दे.

दरअसल, नागौर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं. नागौर सीओ विनोद कुमार छिपा के नेतृत्व में पुलिस ने खुद को लेडी डॉन कहने वाली कमला उर्फ कोमल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. कमला के पास 14 .73 ग्राम एमडी स्मैक भी बरामद हुई है. वहीं बीते दिनों एमडी तस्कर प्रेम बिश्नोई को नागौर की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया. कमला प्रेम विश्नोई की प्रमुख सहयोगी है.

बीते कुछ साल पहले कमला ने नागौर पुलिस अधीक्षक को नशे में धुत होकर सोशल मीडिया पर लाइव आकर फायरिंग करके धमकी दी थी. आज नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया. नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा ने बताया कि सदर थाना इलाके के बारानी गांव की कमला (24) उर्फ कोमल चौधरी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल कमला से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: कोटा में NIA की छापेमारी, पीएफआई का पुराना ऑफिस किया सीज, जयपुर में भी कार्रवाई

    follow google newsfollow whatsapp