Latest Rajasthan News नमस्कार,आज शुक्रवार 23 फरवरी है, आइए आज आपको दिनभर की बड़ी खबरें बताते हैं, लाइव ब्लॉग के माध्यम से आपको दिनभर की लेटेस्ट खबरें मिलती रहेगी.Rajasthan Tak से जुड़े रहिए.
आइए नजर डालते हैं कल की कुछ बड़ी खबरों पर
- सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई ने मारा छापा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के समर्थन में खड़े हो गए निर्मल चौधरी
- Rajasthan: मंत्री किरोड़ी मीणा ने ऐसा क्यों कहा कि दे दूंगा इस्तीफा!
- Video: पति और सास ने महिला के कपड़े फाड़ कर पूरे गांव में घुमाया
- Video: सरकार में मंत्री बनेंगे रविंद्रसिंह भाटी और डॉ. प्रियंका चौधरी! लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की नया गेम प्लान?
- Video: भरतपुर में बुरे घिर गए सीएम भजनलाल शर्मा? जाटों की ये प्रतिज्ञा मोदी के लिए बन जाएगी मुसीबत!
- Video: हनुमान बेनीवाल और सचिन पायलट के FAN निर्मल चौधरी एक मंच पर!
- बीजेपी के लोकसभा में मिशन 400 पार पर डोटासरा ने किया वार, बोले- इसका मतलब कर दी ईवीएम सेटिंग
- Loksabha election से पहले MLA रविंद्रसिंह भाटी देंगे 'सरप्राइज'? ये तस्वीर चर्चा में
- शोभायात्रा के पीछे चल रही बोलेरो के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, भीड़ में जा घुसी गाड़ी, हादसे का Video आया सामने
- CM Bhajan Lal Sharma का शानदार फैसला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को भी करनी पड़ी तारीफ!
आज की बड़ी खबरें
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:02 PM • 23 Feb 2024
जसकौर मीणा को किस बात पर हो गई आगबबूला? किरोड़ीलाल मीणा से जुड़ा है मामला
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और दौसा सांसद जसकौर मीणा के बीच अदावत का इतिहास काफी पुराना है. इन दोनों नेताओं के बीच मतभेद कई बार सामने आ चुके हैं. अब ऐसा ही वीडियो एक बार फिर सामने आया, जिसे लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में चर्चा होने लगी है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सांसद जसकौर मीणा भड़क उठी और यह मामला किरोड़ीलाल मीणा से जुड़ा है. यहां क्लिक कर समझिए पूरा मामला.
- 07:00 PM • 23 Feb 2024
RCA के दफ़्तर को राजस्थान सरकार के खेल विभाग ने किया सील
राजस्थान के खेल विभाग ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को जो दफ्तर और स्टेडियम दे रखा था, उसे वापस ले लिया है. बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत हैं. माना जा रहा है कि वैभव गहलोत को एक-दो दिनों में एडहॉक कमेटी बनाकर या अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया जा सकता है. कमरा सील होने से पहले ही वैभव गहलोत अपना सारा सामान लेकर जा चुके थे. यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़िए.
- 06:32 PM • 23 Feb 2024
राहुल गांधी के जाति छिपाने के मामले में कोर्ट ने की सुनवाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जाति छिपाने के मामले में जयपुर की कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने जयपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाना से रिपोर्ट तलब की है. साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार 26 फ़रवरी को होगी. कोर्ट ने एडवोकेट विजय कलंदर की शिकायत के मामले में यह रिपोर्ट तलब की है. बता दें कि हाईकोर्ट वकील ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोके जाने की मांग की थी. एडवोकेट विजय कलंदर का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश की एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा है. यहां क्लिक करके पूरा मामला समझिए.
- 05:46 PM • 23 Feb 2024
रंधावा ने कांग्रेस की हार की बता दी वजह, किसे बता दिया जिम्मेदार?
दौसा में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान दिए कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के एक बयान की चर्चा हो रही है. बयान के बाद चर्चा इस बात की है कि उन्होंने कांग्रेस की हार के लिए किसे जिम्मेदार कह दिया? जानिए ऐसा रंधावा ने क्या कह दिया?
- 05:10 PM • 23 Feb 2024
ईआरसीपी के समझौते पर डोटासरा ने उठाए सवाल
प्रचारमंत्री ने 5 साल तक ERCP को लटकाए रखा और लोकसभा चुनाव आते ही लाभ लेने के लिए समझौता करवा दिया. लेकिन सच ये है कि ERCP को लेकर मध्य प्रदेश से जो समझौता हुआ है, उसमें राजस्थान के हितों के साथ कुठाराघात किया गया. राजस्थान को पूर्व में बनी DPR के मुताबिक 3510 mcm पानी नहीं मिलेगा.
- 12:27 PM • 23 Feb 2024
Jaipur Latest News: झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के अंदर फायरिंग. बैंक मैनेजर गंभीर घायल
Jaipur Latest News: जयपुर मे जोशी मार्ग झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के अंदर फायरिंग. एक युवक हुआ फायरिंग में गंभीर घायल, बैंक मैनेजर बताया जा रहा घायल होने वाला युवक, दो बदमाशों ने की है पंजाब नेशनल बैंक पर फायरिंग,जयपुर में करवाई गई ए श्रेणी की नाकाबंदी, पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर.
- 12:25 PM • 23 Feb 2024
Balaknath Latest News: अलवर में बीफ फैक्ट्रियों पर बालकनाथ ने दी अपनी प्रतिक्रिया
Balaknath Latest News: तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ ने कहा नेता और अधिकारी दोनों की संरक्षण से किशनगढ़ बास में चल रही थी बीफ मंडी. बालक नाथ ने कांग्रेसियों पर हमला बोलते हुए कहा कि अलवर में कांग्रेसियों की चल रही है फैक्ट्रियां, सभी होगी उजागर. खुलेआम कर रहे थे लूटपाट. बालक नाथ ने कहा किसी को बक्सा नहीं जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं सभी मुद्दों की मॉनिटरिंग. पुलिस प्रशासन को मजबूत करने के लिए सरकार कर रही है काम. अब केवल चलेगा कानून का राज.
- 10:33 AM • 23 Feb 2024
Alwar Latest News: अलवर में स्कूल बस पलटी, घायल बच्चों को जिला अस्पताल के लिए किया गया रैफर
Alwar Latest News: अलवर में एक प्राइवेट स्कूल की बस असंतुलित होकर पलट गई. संस्कार वैली स्कूल, यादव नगर खिलौरा गांव की है यह स्कूल बस. बस में कुल 17 बच्चें सवार थे. बस पलटने से 2 बच्चे घायल हो गए. घायलों को अलवर रैफर किया गया है.रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर मौजूद है.
- 10:27 AM • 23 Feb 2024
Rajasthan IPS Transfer List: देर रात 24 IPS के तबादले, कई जिलों के एसपी बदले
बीते दिन भजनलाल सरकार ने IPS Transfer List जारी की है. इनमें 28 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इनमें कई ऐसे अधिकारियों को नाम शामिल है, जिनका 7 दिन में दोबारा ट्रांसफर हो गया है. - 10:21 AM • 23 Feb 2024
RAS Transfer List: सीकर से सीकर में ही हुआ गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे RAS अविनाश का ट्रांसफर
RAS Transfer List: भजनलाल सरकार कर्मचारियों के बंपर ट्रांसफर कर रही है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे और RAS अविनाश डोटासरा का भी ट्रांसफर हो गया. - 10:13 AM • 23 Feb 2024
Rajasthan Latest News: भर्ती परीक्षाओं में नकल करवाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
Rajasthan Latest News: बहरोड़ में पुलिस का बड़ा एक्शन, परीक्षाओं में नकल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार. सीएसआईआर (CSIR) भर्ती परीक्षा का पेपर कर रहे थे सॉल्व. नकल माफिया गिरफ्तार लोग पहले भी कई भर्ती प्रतियोगिता में नकल करवा चुके हैं. साथ ही पेपर लीक में भी इनका हाथ बताया जा रहा है. 20 हजार से एक लाख तक पैसे देकर पेपर सॉल्व करवाते थे. ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान अभ्यर्थी के आईडी पासवर्ड लेकर ऑनलाइन स्कीम शेयर करके पेपर सॉल्व करते थे.
- 09:11 AM • 23 Feb 2024
6 दिन बाद फिर से बदले कई जिलों के SP
राजस्थान में बीते 2 दिनों से बंपर ट्रांसफर किए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग को छोड़कर लगभग हर विभाग के कर्मचारियों के तबादलें किए गए हैं. बीते दिन 24 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. इनमें कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जिनका ट्रांसफर 6 दिन पहले हुआ था और बीते दिन फिर से इन्हें अलग जिलों में लगा दिया. IPS ज्येष्ठा मैत्रयी को कोटपुतली-बहरोड़ का एसपी बनाया गया था लेकिन मात्र 6 दिन में इनका फिर से तबादल कर दिया गया अब इन्हें खैरथल-तिजारा के साथ भिवाड़ी का एसपी बनाया गया है. इसी तरह वंदिता राणा को अब कोटपुतली का एसपी बनाया गया है.
ADVERTISEMENT