Rajasthan की 7 और UP की 9 सीटों पर फलोदी सट्‌टा बाजार का ताजा भाव चौंका देगा, महाराष्ट्र, झारखंड के भी आ गए नंबर

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद राजस्थान के फलोदी स‌ट्‌टा बाजार ने अपना ताजा अनुमान दे दिया है. इसके साथ ही यूपी की 9 सीट और महाराष्ट्र, झारखंड की विधासभा सीटों को लेकर भी फलोदी में ताजा भाव चौंकाने वाले हैं. 

NewsTak

तस्वीर: राजस्थान तक.

विमल भाटिया

21 Nov 2024 (अपडेटेड: 21 Nov 2024, 02:11 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

यूपी की 9 सीटों पर बीजेपी का दबदबा.

point

राजस्थान की खींवसर सीट पर चौंकाने वादा दावा.

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद राजस्थान के फलोदी स‌ट्‌टा बाजार ने अपना ताजा अनुमान दे दिया है. इसके साथ ही यूपी की 9 सीट और महाराष्ट्र, झारखंड की विधासभा सीटों को लेकर भी फलोदी में ताजा भाव चौंकाने वाले हैं. 

Read more!

फलौदी सट्टा बाजार सहित अन्य प्रमुख सटोरियों के मुताबिक बुधवार को संपन्न हुवे चुनाव के बाद महाराष्ट्र में भाजपा समर्थित  महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही हैं. इसी तरह झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जबकि राजस्थान में 7 में से 5 सीटे भाजपा के पक्ष में जाने की संभावना सट्‌टा बजार ने बताई है. 

प्रमुख सटोरियों के मुताबिक महाराष्ट्र में भाजपा समर्थित गठबंधन को कुल 143 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है इसका भाव बराबर का यानी 1 रुपये का चल रहा है. जबकि महाराष्ट्र में अकेले भाजपा को 90 से 93 सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन द्वारा सरकार बनाने का भाव 40 पैसा चल रहा है. इसी तरह सटोरियों के मुताबिक झारखंड में एनडीए गठबंधन की 44 से 46 सीटें आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. झारखंड में एनडीए गठबंधन का भाव भी 40 पैसा चल रहा है. 

यूपी की 9 सीटों का ये है हाल

सटोरियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में 9 में से 5-6 सीटे भाजपा के खाते में आने की संभावना है, जबकि समाजवादी पार्टी को 2 से 3 सीटे ही मिलने का दावा किया जा रहा है. 

राजस्थान में भी BJP का जलवा

राजस्थान में 7 सीटों पर हुई वोटिंग को लेकर फलोदी सट्‌टा बाजार में खूब माहौल है. यहां 13 नवंबर को वोटिंग के बाद से ही चर्चा है कि इन 7 सीटों को कौन जीत रहा? फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव के मुताबिक राजस्थान की  झुंझुनूं, सलूम्बर,, देवली उनियारा,खींवसर, दौसा सीटें भाजपा के खाते में जा रही हैं. वहीं एक सीट कांगेस और एक अन्य के खाते में जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी और राजस्थान के एग्जिट पोल जारी, यहां देखें कहां किसको कितनी सीटें?
 

    follow google newsfollow whatsapp