IAS टीना डाबी के घर आया नन्हा मेहमान, मौसी बनी रिया, प्रदीप गवांडे को पुत्र रत्न की प्राप्ति

IAS Tina Dabi becomes Mother: चर्चित आईएसएस अधिकारी और जैसलमेर की कलेक्टर रहीं टीना डाबी (IAS Tina Dabi) मां बन गई हैं. टीना डाबी ने जयपुर के हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया. इस पल के बाद आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और प्रदीप गवांडे को बधाई का तांता लग गया है. टीना और प्रदीप के […]

IAS टीना डाबी के घर आया नन्हा मेहमान, मौसी बनी रिया, प्रदीप गवांडे का पुत्र रत्न की प्राप्ति
IAS टीना डाबी के घर आया नन्हा मेहमान, मौसी बनी रिया, प्रदीप गवांडे का पुत्र रत्न की प्राप्ति

राजस्थान तक

follow google news

IAS Tina Dabi becomes Mother: चर्चित आईएसएस अधिकारी और जैसलमेर की कलेक्टर रहीं टीना डाबी (IAS Tina Dabi) मां बन गई हैं. टीना डाबी ने जयपुर के हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया. इस पल के बाद आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और प्रदीप गवांडे को बधाई का तांता लग गया है. टीना और प्रदीप के परिवार में खुशियां छा गई है. टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर चल रही थी. उस दौरान टीना डाबी जैसलमेर कलेक्टर के पद पर तैनात थी. जिसके बाद जैसलमेर में उनके स्थान पर 2013 बैच के आशीष गुप्ता को नया कलेक्टर लगाया गया था.

Read more!

आपको बता टीना डाबी ने वर्ष 2022 में आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से साल 2022 में शादी की थी. जिसके बाद वह सुर्खियों में आई थी. वहीं जैसलमेर में ड्यूटी के दौरान पाकिस्तानी बुजुर्ग महिला ने टीना को पुत्र रत्न प्राप्ति का आशीर्वाद भी दिया था.

बुजुर्ग महिला ने टीना को दिया था पुत्र रत्न प्राप्ती का आशीर्वाद

टीना डाबी ने जैसलमेर रहते हुए कई कार्य किए. उन्होंने पाक विस्थापितों को घर बनाने के लिए पट्टा जारी किया था. साथ ही उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी की थी. बच्चों को स्कूल भेजने की जिम्मेदारी भी खुद टीना ने निभाई थी. टीना ने पाक विस्थापितों की जिस तरह से मदद की उसकी चर्चा हर तरफ हुई थी और उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने टीना को पुत्र रत्न प्राप्ती का आशीर्वाद दिया था. जिस पर टीना ने हंसते हुए कहा था कि वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझतीं हैं.

 प्रेग्नेंसी के बाद कैसे बदली टीना डाबी की लुक, देखें तस्वीरें

    follow google news