Lok Sabha Election 2024: रविंद्रसिंह को क्यों नहीं मना पाई BJP, कैलाश चौधरी ने भाटी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer-Jaisalmer) लोकसभा सीट काफी चर्चित सीट बनी हुई है. इस सीट पर फलोदी सट्टा बाजार ने 26 साल के निर्दलीय विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) की जीत का दावा किया है.

Lok Sabha Election 2024: रविंद्रसिंह को क्यों नहीं मना पाई BJP, कैलाश चौधरी ने भाटी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
Lok Sabha Election 2024: रविंद्रसिंह को क्यों नहीं मना पाई BJP, कैलाश चौधरी ने भाटी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

दिनेश बोहरा

• 09:59 AM • 06 Apr 2024

follow google news

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer-Jaisalmer) लोकसभा सीट काफी चर्चित सीट बनी हुई है. इस सीट पर फलोदी सट्टा बाजार ने 26 साल के निर्दलीय विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) की जीत का दावा किया है. इसी बीच राजस्थान तक से खास बातचीत करते हुए बीजेपी से प्रत्याशी और केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि 'पिछले लोकसभा चुनावों में भी फलोदी सट्टा बाजार मेरी हार की बात कह रहा था. लेकिन, मैं जीतकर आया हूं.'

Read more!

कैलाश चौधरी ने कहा कि मुझे मेरे बूथ कार्यकर्ताओं और बाड़मेर-जैसलमेर की जनता पर पूरा भरोसा था और मैं जीत गया. उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन बीजेपी के साथ है. मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में बेहतरीन काम किए हैं. पीएम आवास योजना से लगाकर जनता के लिए हितकारी योजनाएं जाने का काम बीजेपी ने किया है. इसके साथ ही सीएए लागू करना, धारा 370 और राम मंदिर से काम वादे के मुताबिक करके दिखाएं हैं. इसलिए जनता मोदी जी के साथ है.

रविंद्र भाटी को मनाया, फिर गए भाटी

निर्दलीय रविंद्रसिंह भाटी को मनाने की क्या कोशिशें बीजेपी की ओर से की गई ? इसके जवाब में मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री से रविंद्र भाटी की तमाम बातचीत हो गई थी और वो मान भी गए थे. लेकिन, अचानक फिर भाटी चुनाव में आ गए. 

मोदी जी को सजा मत देना बयान का गलत मतलब निकाला गया

करीब एक माह पहले मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने भाषण में कहा था कि मेरी गलती की सजा आप मोदी जी को मत देना. अब अपने इसी बयान पर कैलाश चौधरी ने कहा है कि केंद्र में तो मोदी सरकार थी. लेकिन, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के चलते चाहे वो बाड़मेर का एयरपोर्ट हो या जो जनता ने मुझे अपेक्षाएं की थी. वो काम पूरे नहीं हो पाए. इसलिए ही मैने इस तरह का बयान दिया था. लेकिन, अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार हैं. बाजरा अनुसंधान केंद्र से लगाकर, हवाई सेवा हो या अन्य बड़े प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे. कैलाश चौधरी ने कहा जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. इसलिए पिछले 2 चुनावों में राजस्थान में बीजेपी को 25 की 25 सीटें जिताई है. इस बार भी बीजेपी राजस्थान में 25 की 25 सीटें जीतेगी.
 

    follow google newsfollow whatsapp