Lok Sabha Election: राजस्थान के जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत बार-बार जालौर-सिरोही पहुंचकर अपने बेटे की वोट मांग रहे हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूरा परिवार जालोर-सिरोही में वैभव के लिए वोट मांग रहा है. वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत से लगाकर उनकी 16 साल की बेटी काश्विनी भी चुनावी प्रचार में उतर चुकी है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान तक से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत की पुत्रवधु और वैभव गहलोत की पत्नी ने कहा है कि बीजेपी जालोर-सिरोही सीट पर 20 साल से सत्ता में हैं. लेकिन, जितना डेवलपमेंट होना चाहिए, उतना हुआ नहीं है. हम लोगों के बीच में जा रहे हैं तो पानी की समस्या मुख्यत सामने आ रही है. इसके अलावा इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भी कमी हैं. लोगों की बीजेपी से नाराजगी भी है और पिछली राज्य सरकार की योजनाओं से लोग प्रभावित भी है. ऐसे में लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है और हम जीतकर लोगों के हक की बात करेंगे और यहां की स्थितियों में सुधार का प्रयास करेंगे.
नामाकंन से पहले लिया मकान
बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर हिमांशी गहलोत ने कहा कि वैभव गहलोत के नामांकन से पहले ही सिरोही में एक किराए का मकान लिया हैं, जहां हम रह रहे हैं. यहां के क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहकर काम करें, कोई आए तो उनकी बात सुनने वाला भी हो.
राजनीति मेरे बस की बात नहीं
केंद्र सरकार अगले कुछ सालों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण ला रही है, इसलिए हिमांशी अपने लिए यहां जमीन तैयार कर रही है ? इसके जवाब में हिमांशी गहलोत ने कहा कि मैंने राजनीति को बड़ी नजदीकी से देखा है. इसमें ईमानदारी के साथ एक-एक सांस लेना भी मुश्किल होता है. इसलिए राजनीति मेरे बस की बात नहीं. हां मैंने अपने ससुर जी (अशोक गहलोत) के लिए भी चुनावी कैंपेन किए हैं और अब वैभव जी के लिए कर रही हूं.
लोगों का मिल रहा बहुत प्यार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पोती काश्विनी ने राजस्थान तक से बातचीत में कहा कि जहां भी प्रचार के लिए जा रहे हैं. लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. लोग दादा जी (अशोक गहलोत) की सरकार की योजनाओं की बात कर रहे हैं. चाहे चिरंजीवी योजना हो या बिजली में राहत, फ्री राशन हो या अस्पताल में फ्री दवाईयां. उम्मीद हैं कि जालौर - सिरोही की जनता इस बार बदलाव करेगी.
ADVERTISEMENT