Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं टिकट की दौड़ में शामिल नेताओं की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी (bjp) और कांग्रेस (congress) टिकट के लिए नेताओं के नाम फाइनल करने में जुटी हुई है. इस बीच एक लेटेस्ट सर्वे किया गया जिसमें लोगों ने राजस्थान की प्रत्येक सीट पर अपनी पसंद के नेताओं के नाम बताए हैं. जयपुर लोकसभा सीट (jaipur loksabha seat) पर भी कई ऐसे नाम सामने आए हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
'दैनिक भास्कर' के सर्वे में जयपुर लोकसभा सीट के लोगों ने अश्विनी वैष्णव को बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर पहली पसंद बताया है. जयपुर शहर लोकसभा सीट से 46% लोगों ने अश्विनी वैष्णव को समर्थन दिया है. वहीं वहीं बीजेपी के रामचरण बोहरा 20% वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अरुण चतुर्वेदी को सिर्फ 10% वोट मिले जो तीसरे नंबर पर रहे. 24 फीसदी लोगों ने अन्य नेताओं को अपनी पसंद बताया है.
जयपुर शहर की आठों विधानसभाओं में अश्विनी वैष्णव पहली पसंद
जयपुर शहर लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं. आदर्श नगर, किशनपोल, बगरू, मालवीय नगर, विद्याधर नगर, सांगानेर, सिविल लाइंस और हवामहल विधानसभा सीटों पर सामने आया है कि प्रत्येक सीट पर अश्विनी वैष्णव ही जनता की पहली पसंद है. वहीं सिविल लाइंस विधानसभा सीट को छोड़कर बाकी 7 सीटों पर रामचरण बोहरा बीजेपी से दूसरी पसंद बने हुए हैं. सिविल लाइंस सीट पर लोगों ने रामचरण बोहरा से ज्यादा अरुण चतुर्वेदी को पसंद किया है.
ADVERTISEMENT