किन्नर जिहाद से बचा लो! महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की बड़ी अपील, बोलीं- 'सनातनी किन्नरों पर हो रहे हमले'

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने 'किन्नर जिहाद' और धर्मांतरण का गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि सनातनी किन्नरों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं और उन्हें धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने हिंदू समाज से अपील की है कि वे सनातनी किन्नरों की रक्षा करें और 'भेरूपियों' की पहचान कर इस साजिश को रोकें.

जयपुर
जयपुर

न्यूज तक डेस्क

follow google news

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहद चौंकाने वाले और गंभीर आरोप लगाए हैं. हिमांगी सखी ने 'किन्नर जिहाद' का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि सनातनी किन्नरों को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने हिंदू समाज से जागने और सनातनी किन्नरों की रक्षा करने की भावुक अपील की है. 

Read more!

'एक साल में दो बार हुआ जानलेवा हमला'

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बताया कि पिछले एक साल में उन पर दो बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. पहला हमला जयपुर की झालाना कुंडा बस्ती में हुआ और दूसरा निवाई क्षेत्र में, जहां करीब 15-20 लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया था. उन्होंने कहा कि उनके साथ रहने वाले जयपुर के किन्नर बच्चों पर भी लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वे या तो इस्लाम अपना लें या फिर उन्हें जान से मार दिया जाएगा. 

भगवा पहनकर 'भेरूपिया' बनने का आरोप

हिमांगी सखी ने आरोप लगाया कि दूसरे धर्मों के लोग भगवा कपड़े पहनकर और गाय पालकर खुद को सनातनी किन्नर के रूप में पेश कर रहे हैं, जबकि असल में वे 'भेरूपिया' हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हिंदू बच्चों और सनातनी किन्नरों को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या अब सनातनी किन्नरों को न्याय के लिए भी संघर्ष करना होगा?

'बधाई देने से पहले धर्म पूछें'

महामंडलेश्वर ने हिंदुओं से अपील की है कि यदि कोई किन्नर आपके घर बधाई मांगने आता है, तो सबसे पहले उससे पूछें कि क्या वह सनातनी है. उन्होंने कहा कि हर राज्य में हिंदू किन्नरों को प्रताड़ित किया जा रहा है और जयपुर से लेकर मुंबई और कुंभ मेलों तक में "जिहादी किन्नर" घुसपैठ कर चुके हैं. उन्होंने धर्मांतरण के इस खेल को रोकने के लिए सरकार और जनता से सहयोग मांगा है. 

ये भी पढ़ें: धौलपुर मर्डर मिस्ट्री: आशिक पर फोड़ा पत्नी कोमल की हत्या का ठीकरा, लेकिन कातिल निकला 'बेचारा' बनने वाला पति!

    follow google news