MLA Om prakash hudla’s profile: महवा विधायक ओम प्रकाश हुड़ला (om prakash hudla) इन दिनों चर्चा में हैं. चुनावी मौसम में कभी जूते पॉलिश तो कभी लोगों के टॉयलेट साफ करते नजर आ रहे हैं. उनके इस तेवर की चर्चा हर तरफ हो रही है. विधायक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जितने इनके वीडियो खास हैं, उतना ही खास हुड़ला की राजनीति का अंदाज भी है.
ADVERTISEMENT
विधायक ओमप्रकाश हुडला किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता शिवचरण मीणा किसान थे. किसान पिता की मौत के समय ओमप्रकाश हुडला की उम्र महज 25 साल थी. तब ये कस्टम विभाग में नौकरी किया करते थे.
दरअसल, विधायक ओमप्रकाश हुडला मूलरूप से दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र के गांव हुडला के रहने वाले हैं. पहली बार विधायकी लड़ने से लेकर बीजेपी छोड़ने के बाद निर्दलीय विधायक तक के सफर में भाग्य ने हमेशा इनका साथ दिया.
हुड़ला जब कस्टम विभाग में अधिकारी थे तो इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद राजस्थानविधानसभा के लिए भाग्य आजमाया. साल 2013 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा. चुनाव जीते तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में संसदीय सचिव भी बने. इसके बाद जब निर्दलीय मैदान में उतरे, तब भी साल 2018 के चुनाव में जीत हासिल की.
विधायक के पास 3 करोड़ से ज्यादा संपत्ति
हुड़ला के पास संपत्ति की भी कोई कमी नहीं है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 2013 से 2018 तक संपत्ति में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. साल 2013 के दौरान उनकी संपत्ति 1 करोड़ 42 लाख 77 हजार 211 रुपए थी. जो साल 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़कर 3.43 करोड़ के पार हो गई.
किरोड़ीलाल मीणा की वजह से बीजेपी से कटा पत्ता!
बीजेपी सरकार में संसदीय कार्य सचिव और दौसा में महवा से विधायक ओमप्रकाश हुडला का टिकट पार्टी ने काट दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुरीद रहे हु़ड़ला ने जब पार्टी से इस्तीफा दिया तो उन्होंने आरोप डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर लगाया था. उनका कहना था कि किरोड़ीलाल मीणा की वजह से उनका टिकट काटा गया.
ADVERTISEMENT