Udaipur Election Result 2024 declared : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का परिणाम आ गया है. यहां 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन और 14 सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 2 लाख 61 हजार 608 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस के ताराचंद मीणा को हरा दिया है. मन्नालाल रावत को जहां 738286 वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर रहे तारचंद मीणा को 476678 व
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि इस सीट पर 2019 में बीजेपी के अर्जुन लाल मीणा ने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रघुवीर मीणा को हरा दिया था. वर्ष 2014 में भी ये सीट बीजेपी के हाथों में थी.
2024 के नतीजे
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
बीजेपी | मन्नालाल रावत | 738286 |
कांग्रेस | ताराचंद मीना | 476678 |
नोटा | --- | 22948 |
क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में उदयपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुनलाल मीना ने कांग्रेस के रघुवीर मीना को 4 लाख 37 हजार 917 वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. बीजेपी के अर्जुनलाल मीना को 8,71,548 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के रघुवीर मीना को 4,33,631 वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी के अर्जुनलाल मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर मीणा को हराया था.
ADVERTISEMENT