Udaipur news: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर में लोपड़ा (मावली) गांव की उस मासूम के घर पहुंची जिसे दुष्कर्म के बाद आरोपी ने कई टुकड़े में काटकर बैग में भरकर फेंक दिया था. मामले में राजे ने गहलोत सरकार और पुलिस की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराते हुए निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
वसुंधरा राजे ने परिवार से मिलते हुए की तस्वीर ट्वीट कर कहा- ‘हमारी सरकार ने 12 साल की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए फांसी की सजा का कानून बनाया था. वहीं हमारी सरकार के समय कई दुष्कर्मियों को घटना के एक माह के भीतर फांसी की सजा भी सुनाई गई थी. लेकिन अब कांग्रेस सरकार की इच्छा शक्ति के अभाव और पुलिस उदासीनता की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. न्याय करो सरकार!’
राजे ने एक दूसरे ट्वीट में कहा- ‘एक सवाल बार-बार मेरे मन में उठ रहा था कि बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं आखिर कब तक होती रहेगी? उदयपुर में लोपड़ा (मावली) गांव की बालिका पूजा के साथ कुकर्म कर उसके 10 टुकड़े कर हत्या कर देने की घटना भीतर मन को गहरे तक हिला देने वाली है. गुरुवार को बालिका के परिजनों से मिलकर आंखे भर आई.’
ये है पूरा मामला
उदयपुर जिले की मावली तहसील की 9 साल की मासूम 29 मार्च को गायब हो गई. परिजनों ने बहुत ढूंढा पर उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद उसने परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. इधर पुलिस जांच में जुट गई. 2 अप्रैल को मासूम का शव बोरे में घर से 200 मीटर की देरी पर मिला. बच्ची का शव कई टुकड़ों में था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर पुलिस कुछ ही घंटे में अपराधी तक पहुंच गई और पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर दिया. मामले में आरोपी और उसके माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के माता-पिता पर आरोप है कि उन्होंने शव को छुपाने में मदद की थी.
यह भी पढ़ें: पढ़ाई छोड़ पूरे दिन वीडियो गेम खेलता था युवक, किया ये रूह कपां देने वाला काम, जानें
ADVERTISEMENT