राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई और 2 बेटों को लॉरेंस गैंग का कॉल! जान से मारने की मिली धमकी

Threat call to sukhram bishnoi: राजस्थान (rajasthan news) के सांचौर में चर्चित शराब तस्कर लक्ष्मण देवासी की गोली मारकर हत्या का मामला हाल ही में सामने आया है. यह थमा भी नहीं था कि अब लॉरेंस गैंग के विष्णु खुडाला की ओर से राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई (sukhram bishnoi) और उनके दो बेटों को जान से […]

NewsTak

नरेश बिश्नोई

23 Aug 2023 (अपडेटेड: 23 Aug 2023, 03:30 AM)

follow google news

Threat call to sukhram bishnoi: राजस्थान (rajasthan news) के सांचौर में चर्चित शराब तस्कर लक्ष्मण देवासी की गोली मारकर हत्या का मामला हाल ही में सामने आया है. यह थमा भी नहीं था कि अब लॉरेंस गैंग के विष्णु खुडाला की ओर से राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई (sukhram bishnoi) और उनके दो बेटों को जान से मारने की धमकी की बात कही जा रही है. यह धमकी भरा कॉल सुखराम विश्नोई के बेटे डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई के पास आया. जिसके बाद डॉ. भूपेंद्र ने सांचौर (sanchore) थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Read more!

रिपोर्ट में डॉ. भूपेन्द्र विश्नोई ने बताया कि 14 अगस्त की शाम को सांचौर के स्कूल के मैदान में कवि सम्मेलन कार्यक्रम को सुन रहा था. इस दौरान 10:15 बजे व्हाट्सअप पर का कॉल आया. व्यक्ति ने खुद का नाम विष्णु खुडाला बताया और 7 अगस्त की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि तु, तेरा भाई और तेरे बाप का वही हाल करेंगें जो लक्ष्मण देवासी का किया है. चुपचाप घर बैठे रहों, हमारे आदमी अभी वहीं घूम रहे हैं. इसके अलावा भी और कई बातें कहीं जिसका मैंने कोई जबाव नहीं दिया.

मंत्री पुत्र को रात 10.10 बजे दूसरा कॉल आया, वह उसने नहीं उठाया. फिर रात 10.16 बजे फिर से कॉल आया तो कवि सम्मेलन में होने की बात कहकर मैने फोन स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद वापस मोबाइल का स्विच ऑन किया तो 11.37 बजे फिर फोन आया, जिसको मैंने नहीं उठाया. 15 अगस्त को यह पूरी घटना छोटे भाई सीए सत्येंद्र को बताई तो सत्येंद्र ने भी उसी रात को इंटरनेशनल नम्बर से कॉल आने की बात बताई. ऐसे में इस घटना की जानकारी मंत्री सुखराम बिश्नोई को दी गई. जिस पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने पूरी घटना की जानकारी सांचौर एसपी सागर राणा को दी.

लॉरेंस गैंग से जुड़ा है विष्णु खुडाला

भूपेंद्र की शिकायत पर 20 अगस्त को सांचौर के पुलिस थाने में विष्णु खुडाला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. सांचौर एसपी सागर राणा ने बताया कि एक आरोपी को दस्तयाब किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामला का खुलासा किया जाएगा. वही अब तक की पुछताछ मे यह सामने आया है कि विष्णु खुडाला के नाम का इस्तेमाल करके किसी ओर ने फोन कर धमकी दी थी. गौरतलब है कि शराब माफिया लक्ष्मण देवासी हत्या प्रकरण मे विष्णु खुडाला आरोपी है और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. फिलहाल मामले के बाद फरार चल रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp