महिला से अवैध संबंध के चलते बदमाशों ने पिता-पुत्र पर किया धारदार हथियार से हमला, बेटे की हुई मौत

miscreants attacked with sharp weapons: राजस्थान में महिला से अवैध संबंध के चलते बदमाशों ने किराए के मकान में रहे रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, बदमाशों ने युवक के पिता को भी इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश हमला करने के लिए अपने साथ लाठियां […]

महिला से अवैध संबंध के चलते बदमाशों ने पिता-पुत्र पर किया धारदार हथियार से हमला, बेटे की हुई मौत

महिला से अवैध संबंध के चलते बदमाशों ने पिता-पुत्र पर किया धारदार हथियार से हमला, बेटे की हुई मौत

दिनेश बोहरा

• 11:18 AM • 24 May 2023

follow google news

miscreants attacked with sharp weapons: राजस्थान में महिला से अवैध संबंध के चलते बदमाशों ने किराए के मकान में रहे रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, बदमाशों ने युवक के पिता को भी इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश हमला करने के लिए अपने साथ लाठियां व धारदार हथियार लाए थे.

Read more!

घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके के शिवनगर की है. हमले के बाद आसपास के लोगों ने पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता का इलाज जारी है. मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

सोते हुए पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से किया हमला
जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर जिले के सरनु गांव निवासी मदन और उसके पिता पताराम दोनों शहर के शिव नगर इलाके में किरार के मकान में सो रहे थे. इस बीच देर रात गाड़ियों में सवार होकर आए 8-10 बदमाशों ने धारदार हथियारों और लाठी -डंडों से उन पर हमला बोल दिया. जब आसपास के लोगों ने दोनों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनीं तो मौके पर पहुंचे. तब तक बदमाश वहां से भाग गए थे. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

बाड़मेर के एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक, दो पक्षों में महिला को लेकर अनबन चल रही थी. इसी को लेकर देर रात दो लोगों पर दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

महिला से अवैध संबंधों के चलते था विवाद
बताया जा रहा है कि किसी महिला से अवैध संबंधों के चलते बदमाशों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 7 साल की बच्ची की 38 साल के अधेड़ से करवाई शादी, पुलिस ने मारी रेड तो सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई

    follow google newsfollow whatsapp