राजस्थान में फिर लौटेगा मानसून, 17 सितंबर से उदयपुर-कोटा में बारिश की संभावना!

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश थमने से नमी बढ़ गई है. 16 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. 17 सितंबर से उदयपुर-कोटा में बारिश शुरू होगी.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

12 Sep 2025 (अपडेटेड: 12 Sep 2025, 04:14 PM)

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थम गया है, जिससे नमी में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. दिन में तेज धूप और साफ आसमान के साथ श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और पिलानी में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना जताई है.

Read more!

मौसम का ताजा अपडेट  

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले पांच दिन यानी 16 सितंबर तक राजस्थान में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, 17 सितंबर से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, खासकर उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

पिछले 24 घंटे का हाल  

पिछले 24 घंटों में राजस्थान में बारिश की कोई खास गतिविधि नहीं देखी गई. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रहा.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में अमृतसर, मुजफ्फरनगर, हरदोई, डाल्टनगंज से होकर गुजर रही है. यह उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ी है. 

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान  

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना कम है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, 17 सितंबर से मानसून फिर से सक्रिय होगा, जिससे कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. 

    follow google news