राजस्थान में आज चुनाव हुए तो BJP और Congress को कितनी सीटें मिलेगी? MOTN सर्वे के ताजा सर्वे ने चौंकाया

Mood of the Nation (MOTN) Survey Rajasthan: राजस्थान में अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी और इंडिया अलाइंस को कितनी सीटें मिलती है. इसको लेकर इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter द्वारा Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया गया है. आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट

Mood of the Nation (MOTN) Survey Rajasthan

Mood of the Nation (MOTN) Survey Rajasthan

ललित यादव

13 Feb 2025 (अपडेटेड: 13 Feb 2025, 12:18 PM)

follow google news

MOTN Survey Rajasthan: लोकसभा चुनाव 2024 नतीजे इस बीजेपी और इंडिया अलाइंस के लिए काफी अलग रहे. लगातार पिछले 10 वर्षों से सत्ता में रही बीजेपी बहुमत का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाई. 'अबकी बार 400 पार' नारा देने वाली बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गई. हालांकि NDA के सहयोगी दलों के कारण नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. कई राज्यों में बीजेपी को करारा झटका लगा. जिससे उनकी सीट और वोट प्रतिशत में कमी आई.

Read more!

राजस्थान में बीजेपी की सीटों में भारी कमी आई. लेकिन अब कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के बाद तस्वीर बदलती नजर आ रही है. क्या बीजेपी फिर से इंडिया गठबंधन पर भारी पड़ने वाली है. इसको लेकर इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter द्वारा Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया गया है. आइए देखते हैं राजस्थान में अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी और इंडिया अलाइंस को कितनी सीटें मिलती है.

राजस्थान में आज चुनाव हुए तो किसे कितनी सीटें मिलेगी?

राजस्थान की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रभाव दशकों से बना हुआ है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में इसे झटका लगा था. जहां 2014 और 2019 के आम चुनावों में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 25 सीटें जीती थीं, वहीं 2024 में उसे 14 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, जबकि इंडिया गठबंधन ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

अब Mood of the Nation (MOTN) का ताजा सर्वे सामने आया है, जिसके अनुसार, यदि आज चुनाव होते हैं, तो बीजेपी को 19 से 21 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि इंडिया गठबंधन को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं. इसका मतलब यह है कि बीजेपी फिर से अपनी स्थिति मजबूत कर रही है, लेकिन 2014 और 2019 जैसी स्थिति में लौटना अभी चुनौतीपूर्ण लग रहा है.

सर्वे में बीजेपी को वोट प्रतिशत में फायदा

राजस्थान की राजनीति हमेशा से दिलचस्प रही है, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस मुख्य प्रतिस्पर्धी दल रहे हैं. हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों का भी कुछ हद तक प्रभाव देखने को मिला. अब Mood of the Nation (MOTN) सर्वे के ताजा आंकड़े बताते हैं कि यदि आज चुनाव होते हैं, तो बीजेपी को 54% और इंडिया गठबंधन को 40% वोट मिलने की संभावना है. 

2024 Vs संभावित वर्तमान स्थिति

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 49.24%, कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) को 37.91%, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) को 1.80%, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) CPI(M) को 1.97%, और अन्य दलों को 7.51% वोट मिले थे. अब नए सर्वे के मुताबिक, बीजेपी का वोट शेयर करीब 5% बढ़कर 54% तक पहुंच सकता है, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का वोट शेयर लगभग 2% बढ़कर 40% हो सकता है. यह आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी ने राजस्थान में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है, जबकि इंडिया गठबंधन भी अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने में सफल रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp