रणथंभौर में पहली बार होगी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता, कैटवॉक करती नजर आएंगी विवाहित सुंदरियां

Rajasthan News: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में पहली बार मिसेज इंडिया प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. देशभर से विभिन्न प्रतियोगिताओं से चयनित महिलाएं इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगी. बड़े पैमाने पर रणथंभौर के एक होटल में फाइनल कंपटीशन की तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है. खास बात यह भी है कि कठिन […]

NewsTak

सुनील जोशी

• 12:01 PM • 29 Jan 2023

follow google news

Rajasthan News: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में पहली बार मिसेज इंडिया प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. देशभर से विभिन्न प्रतियोगिताओं से चयनित महिलाएं इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगी. बड़े पैमाने पर रणथंभौर के एक होटल में फाइनल कंपटीशन की तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है. खास बात यह भी है कि कठिन और जटिल परिस्थितियों के बावजूद कई महिलाएं इसमें अपनी भूमिका निभाने जा रही हैं.

Read more!

रणथंभौर स्थित होटल क्लार्क्स इन में आगामी 1 फरवरी को मिसेज इंडिया प्रतियोगिता होने वाली है. इसमें भाग लेने वाली महिलाएं देश के सुदूर कोने-कोने से रणथंभौर पहुंच रही हैं. यह प्रतियोगिता इसलिए भी बेहद खास होगी कि इसमें विवाहित महिलाएं बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने जा रही हैं. मिसेज इंडिया के फाइनल कंपटीशन से पहले सेमीफाइनल पूर्ण हो चुका है और अब फाइनल रणथंभौर में होगा. रणथंभौर के होटल में देशभर से आई विवाहित सुंदरियां कैटवॉक करती हुई नजर आएंगी. इसके लिए विभिन्न तरह के प्रशिक्षण भी आयोजित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दो मंजिले मकान का हिस्सा भरभरा कर गिरा, देवदूत बनकर आये चूहे ने इस तरह बचाई परिजनों की जान

मिसेज इंडिया के फाइनल के दौरान विशेष बात यह भी देखने को मिली कि इसमें भाग लेने वाली कई महिलाएं विकट और जटिल परिस्थितियों के बावजूद इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. देश के विभिन्न प्रांतों से आई विवाहित सुंदरियां कड़े संघर्ष से गुजर कर प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाली है. इनमें कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने हाल ही में अपने परिजनों को खोया है. उसके बावजूद भी वे प्रतियोगिता में भरपूर उत्साह से लबरेज दिखाई दे रही हैं.

बहरहाल अब इंतजार 1 फरवरी का है जब रणथंभौर की होटल क्लार्क्स इन में इन विवाहित सुंदरियों का कैटवॉक होगा और इन्हीं में से एक देश भर की मिसेज इंडिया चुनी जाएगी. अब देखना यह है कि मिसेज इंडिया का ताज कौन सी महिला के सिर सजने वाला है.

यह भी पढ़ें: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य ने जन्मदिन के मौके पर विश्व स्तर पर बनाया अनूठा रिकॉर्ड, जानें

    follow google newsfollow whatsapp