Rajasthan:अजमेर जिले में BJP नेता गंगाराम रावत (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उनका शव सोमवार देर रात श्रीनगर थाना क्षेत्र के नौलखा इलाके में सड़क पर मिला, जिसके बाद उनके परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने इसे हत्या बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
गंगाराम रावत के शव को अजमेर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था. परिवार और समर्थकों ने मोर्चरी के बाहर ही धरना दिया. परिवार की मांग थी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव नहीं लेकर जाएंगे. इस घटना के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना रहा. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने के बाद शाम करीब पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
क्या हुआ था?
मृतक के भाई सेतु सिंह ने बताया कि गंगाराम सोमवार शाम 6 बजे श्रीनगर में किसी से पैसे लेने गए थे. जब रात तक वे घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने उनसे फोन पर बात की. इसके बाद रात करीब 10:30 बजे उनके बेटे हंसराज को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि नौलखा क्षेत्र में एक शव पड़ा है. परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गंगाराम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पूर्व पंचायत समिति सदस्य थे गंगाराम
गंगाराम रावत पूर्व पंचायत समिति सदस्य थे और क्षेत्र में उनकी अच्छी पहचान थी. परिवार का आरोप है कि उनके सिर पर गहरी चोट के निशान थे, जिससे साफ पता चलता है कि उनकी हत्या की गई है.
कांवड़ यात्रा विवाद बना हत्या की वजह?
सेतु सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर गंगाराम का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. उनका दावा है कि इस विवाद के बाद गंगाराम को धमकियां भी मिली थीं. परिजनों का मानना है कि उन्हीं लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उनकी हत्या की है.
पुलिस ने शुरू की जांच
श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस के आश्वासन के बाद कल शाम को शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
ADVERTISEMENT