नागौर: 21 साल के युवक ने बिना ओटीपी और बिना कॉल खाते से उड़ाए 17 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

Nagaur: नागौर जिले के मेड़ता थाने में एक महिला के साथ साइबर ठगों ने बिना ओटीपी और बिना कॉल किए बगैर ही खाते से 17 लाख 63 हजार रुपए उड़ा लिए. महिला ने मेड़ता थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिले के […]

NewsTak

Kesh Ram

15 Feb 2023 (अपडेटेड: 15 Feb 2023, 10:03 AM)

follow google news

Nagaur: नागौर जिले के मेड़ता थाने में एक महिला के साथ साइबर ठगों ने बिना ओटीपी और बिना कॉल किए बगैर ही खाते से 17 लाख 63 हजार रुपए उड़ा लिए. महिला ने मेड़ता थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!

जिले के मेड़ता निवासी सुशीला पत्नी बस्तीराम विश्नोई साइबर ठगी का शिकार हो गई. सुशीला बिश्नोई ने मेड़ता थाने मेड़ता थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. सुशीला बिश्नोई ने बताया कि उसके पास एक फर्म है. जिसमें 5 फरवरी को शाम 4:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिना ओटीपी बिना कॉल आए तीन खातों से 17 लाख 63,000 रुपए उड़ा लिए. इसके साथ ही पैसों को अलग-अलग खातों से विड्रोल कर लिए. पीड़िता की रिपोर्ट मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी.

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, एसपी राजेश कुमार मीणा, हिम्मताराम चरण थाना अधिकारी साइबर सेल, मुकनाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश जारी की. जिसके बाद टीम ने आरोपी विक्रांत कुमार उम्र 21 साल पटना बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी कार्रवाई के लिए कांस्टेबल राजेश सांगवा, कांस्टेबल मुकनाराम, कांस्टेबल किसना राम गहलोत जिला जालौर का विशेष योगदान रहा.

नागौर पुलिस ने आमजन के लिए की अपील जारी की है कि ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल को देखकर किसी अनजान व्यक्ति को रुपए नहीं भेजें.

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर लेकर आ रही पुलिस, कई घटनाओं के सिलसिले में करेगी पूछताछ

    follow google newsfollow whatsapp