नागौरः एसीबी ने घूस लेते पटवारी को दबोचा, 2.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Nagaur News: नागौर जिले के जायल उपखंड के गांव बड़ी खाटू में एसीबी टीम ने एक पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने परिवादी से भूमि नामांतरण को लेकर रिश्वत की मांग की थी. करीब 3 दिन पहले परिवादी ने इसे लेकर एसीबी कार्यालय में शिकायत भी दी. जिस पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे […]

NewsTak

Kesh Ram

• 11:26 AM • 20 Mar 2023

follow google news

Nagaur News: नागौर जिले के जायल उपखंड के गांव बड़ी खाटू में एसीबी टीम ने एक पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने परिवादी से भूमि नामांतरण को लेकर रिश्वत की मांग की थी. करीब 3 दिन पहले परिवादी ने इसे लेकर एसीबी कार्यालय में शिकायत भी दी. जिस पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे नागौर की एसीबी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घूस लेते रंगे हाथों पटवारी को दबोच लिया. इस मौके पर आरोपी के कब्जे से 2.25 लाख रुपए भी जब्त किए गए.

Read more!

परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी कब्जा सुदी भूमि पर नामांतरण के लिए पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल ने 2 लाख 25 हजार रुपए की मांग की. एसीबी की पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई ने पूरे मामले की पहले शिकायत का सत्यापन किया. उसके बाद ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

इस पूरी कार्रवाई को अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी और महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद उससे पूछताछ जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने अपील करते हुए कहा कि घूस मांगने के किसी भी मामले की जानकारी टोल फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर किसी भी समय दे सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः लॉरेंस के गुर्गे रितिक बॉक्सर को पुलिस ने दबोचा, फिरौती नहीं देने पर क्लब में करवाई थी फायरिंग

    follow google newsfollow whatsapp