Rajasthan next CM: राजस्थान (Rajasthan cm candidate) में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के बाद सबसे बड़ी गहमा-गहमी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर शुरू हो गई है. इसी बीच न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी नए चेहरे को सीएम पद की जिम्मेदारी देगी.
ADVERTISEMENT
इस हिसाब से राजस्थान में एक तरफ पुराने चेहरे के रूप में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (vasundhra raje) का पत्ता कटता नजर आ रहा है वहीं बाबा बालनाथ की चर्चा तेज हो गई है.
हालांकि दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत के चेहरे पर पार्टी दांव खेल सकती है या फिर गुजरात और हरियाणा की तर्ज पर ऐसे चेहरे को सामने ला सकती है जो चर्चा में ही न हो.
बालकनाथ को छोड़ 3 सांसदों ने दिया इस्तीफा
इधर बुधवार को बाबा बालकनाथ को छोड़ दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और किरोड़ी मीणा ने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ गई. इसमें इन तीनों के अलावा पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एमपी और छत्तीसगढ़ के सांसदों की तस्वीर शामिल है.
ADVERTISEMENT