देश तोड़ने की गतिविधियों में लिप्त राजस्थान के 2 आरोपियों के खिलाफ NIA ने पेश की चार्जशीट

Rajasthan: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने राजस्थान में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की हिंसक उग्रवाद की गतिविधियों और एजेंडे से जुड़े एक प्रकरण में दो आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. एनआईए मामलों की विशेष कोर्ट में राजस्थान के बारां के आरोपी सादिक सर्राफ और कोटा के मोहम्मद आसिफ उर्फ आसिफ के खिलाफ […]

NewsTak

विशाल शर्मा

• 10:21 AM • 15 Mar 2023

follow google news

Rajasthan: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने राजस्थान में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की हिंसक उग्रवाद की गतिविधियों और एजेंडे से जुड़े एक प्रकरण में दो आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. एनआईए मामलों की विशेष कोर्ट में राजस्थान के बारां के आरोपी सादिक सर्राफ और कोटा के मोहम्मद आसिफ उर्फ आसिफ के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. इन दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 120 बी, ए और यूए (पी) एक्ट 1967 की धारा 13, 17, 18, ए व 18 बी के तहत आरोप लगाए हैं.

Read more!

राष्ट्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि देश में धार्मिक वर्गों के वैमनस्य को बढ़ावा देने और देश में इस्लामिक शासन करने के लिए युवाओं को हिंसक तरीकों का सहारा के लिए यह दोनों आरोपी प्रेरित करते थे. इसके लिए इन्होने मुस्लिम युवाओं को विश्वास दिलाने के लिए कट्टरपंथी बनाया कि भारत में खतरे में है.

वहीं इसके लिए पीएफआई कैडरों के लिए और इस्लाम की रक्षा करने और 2047 तक भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए खुद को हथियारों के इस्तेमाल में प्रशिक्षित करने की जरूरत बताई. यहीं नहीं आरोपी हथियारों की खरीद के लिए जकात के नाम से धन इकट्ठा करके पीएफआई कैडरों के लिए हथियार और विस्फोटक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे थे.

बता दें कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सितंबर 2022 में यह मामला उस साजिश में दर्ज किया था जिसे पीएफआई के नेताओं द्वारा कट्टरपंथी व भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को हथियारों के प्रशिक्षण के माध्यम से भारत में विभिन्न वर्गों के बीच खाई पैदा करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने के मकसद से रचा था.

जयपुर: श्मशान घाट में रात को चिताओं के बीच ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर डांस, खड़े हुए सवाल!

    follow google newsfollow whatsapp