गहलोत सरकार पर बरसे निर्मल चौधरी, बोले- युवा सिंहासन पर बैठाना जानते हैं तो उखाड़ भी सकते हैं

Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी शनिवार को चुरू के राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रहित के मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. पेपर लीक को लेकर चौधरी ने कहा कि यदि इसी तरह पेपर पर पेपर आउट चलता रहा तो […]

NewsTak

विजय चौहान

28 Jan 2023 (अपडेटेड: 28 Jan 2023, 01:40 PM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी शनिवार को चुरू के राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रहित के मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. पेपर लीक को लेकर चौधरी ने कहा कि यदि इसी तरह पेपर पर पेपर आउट चलता रहा तो युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा. उन्होंने गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आपका समय भी काफी कम बचा है. आपको सोचना समझना चाहिए और यदि इसी तरह गलत होगा तो युवाशक्ति सड़क पर आ जाएगी. युवा सिंहासन पर बैठाना जानते हैं तो सिंहासन को उखाड़ना भी जानते हैं.

Read more!

महारानी कॉलेज मे हुई घटना को लेकर निर्मल ने कहा कि देखो आप सड़क पर चलते हो, कब दुर्घटना हो जाती है उसका पता नहीं चलता. आपको मंजिल की ओर मजबूती से जाना पड़ेगा. यही तो संघर्ष है, छोटी मोटी बातें तो होती रहती हैं. मैं इस बात पर ज्यादा गौर नहीं करता. जिसको जो समझ में आता है वह करता रहे. मुझे जिस तरह की जिम्मेदारी मिली है प्रयास कर रहा हूं कि उस पर खरा उतरूं.

छात्रों की परेशानियों पर निर्मल चौधरी ने कहा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में जो जनरल समस्याएं होती थीं उन सब समस्याओं का समाधान पहले से करके रखेंगे ताकि गांव-ढाणी से जो स्टूडेंट आते हैं उनको तकलीफ ना हो.

संजीव बालियान से मुलाकात पर भी बोले निर्मल चौधरी
संजीव बालियान से मिलने की बात पर निर्मल चौधरी ने कहा कि देखिए भाजपा और कांग्रेस सभी पार्टियां अपना अपना काम कर रही हैं. मेरा समय अभी छात्र शक्ति के लिए लड़ाई लड़ने का है. संघर्ष के अंदर मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का है. अभी यही मेरी जिम्मेदारी है. सांसद बालियान ने मिलकर मुझे स्टूडेंट राजनीति के बारे में बताया और हम लोगों ने एक पारिवारिक मुलाकात की है. काफी समय से हम पारिवारिक संबंध में हैं. किसी पार्टी के संबंध में हम एक दूसरे से नहीं मिले.

यह भी पढ़ें: गुर्जर समाज की ख्वाहिशें अधूरी छोड़ गए पीएम मोदी, 2018 के नतीजों से नहीं लिया सबक!

    follow google newsfollow whatsapp